scriptज्योतिष: किसी जरूरी काम में बाधा बन रहा है अशुभ योग, तो कार्य से पहले अवश्य करें इन चीजों का दान | Donate these things before doing necessary work in ashubh yoga | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

ज्योतिष: किसी जरूरी काम में बाधा बन रहा है अशुभ योग, तो कार्य से पहले अवश्य करें इन चीजों का दान

Astrology: सनातन धर्म में कोई भी शुभ कार्य से पहले शुभ मुहूर्त की तलाश की जाती है ताकि कार्य बिना किसी विघ्न के संपन्न हो। लेकिन कई बार कोई कार्य करना बहुत आवश्यक होता है। ऐसे में अशुभ योग बाधा बन रहा हो तो इन चीजों का दान…

Jun 21, 2022 / 06:13 pm

Tanya Paliwal

ashubh yog ke upay, ashubh yog in kundli, inauspicious yogas in astrology, shubh muhurat, jyotish shastra, shubh muhurat, daan ka mahatva, gaay ka daan, anaj ka daan, ashubh nakshatra,

ज्योतिष: किसी जरूरी काम में बाधा बन रहा है अशुभ योग, तो कार्य से पहले अवश्य करें इन चीजों का दान

हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त का बहुत महत्व माना गया है। कोई भी मांगलिक कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त की तलाश की जाती है ताकि शुभ काम में कोई अड़चन न आए। परंतु कभी-कभी स्थिति ऐसी हो जाती है कि कोई काम करना जरूरी हो जाता है और तब कोई न कोई ग्रह, योग, नक्षत्र, वार या तिथि के अशुभ होने से मन में दुविधा पैदा हो जाती है कि कहीं काम में रुकावट न आ जाए। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई काम करना आवश्यक हो और अशुभ योग बन रहा हो तो ऐसी स्थिति में शुभ काम करने से पहले इन चीजों का दान करना लाभदायी माना जाता है। तो आइए जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अशुभ योग को भी सिद्ध बनाने के लिए कौन से उपाय किए जा सकते हैं…

किन चीजों का करें दान

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक यदि किसी जरूरी काम में अशुभ योग रुकावट पैदा कर रहा हो तो सुवर्ण का दान करना शुभ माना जाता है।

वहीं यदि चतुर्थी, नवमी, चतुर्दशी या अमावस्या तिथियां अशुभ हों तो चावल का दान करना चाहिए।

वार के अशुभ होने पर रत्नों का दान फलदायी माना गया है।

ग्रह जैसे चंद्रमा के अशुभ होने पर शंख का दान करना चाहिए। वहीं नक्षत्र के अशुभ प्रभाव देने पर गाय का दान करना चाहिए।

भद्रा के दुष्ट होने पर कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अन्न का दान करना शुभ होता है।

इसके अलावा ज्योतिष अनुसार यदि वर-वधु की नाड़ी एक ही हो यानी विवाह में दुष्ट नाड़ी अड़चन पैदा कर रही हो तो सुवर्ण के दान को महत्व दिया गया है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें
 

ज्योतिष: पेट दर्द और झुंझलाहट जैसी अन्य मासिक धर्म की परेशानियों में आराम दिला सकते हैं ये क्रिस्टल

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / ज्योतिष: किसी जरूरी काम में बाधा बन रहा है अशुभ योग, तो कार्य से पहले अवश्य करें इन चीजों का दान

ट्रेंडिंग वीडियो