1. सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर एक कमल के पुष्प पर कुमकुम लगाकर उसे बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। साथ ही मन ही मन भगवान से प्रार्थना करें कि वह इस फूल के साथ ही आपके जीवन के दुखों और दरिद्रता को भी दूर कर दें।
2. घर-परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए सूर्य ग्रहण का समय समाप्त होने पर सबसे पहले वस्त्रों सहित स्नान कर लें। इसके बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर माता लक्ष्मी को लाल रंग का फूल अर्पित करें और उनसे प्रार्थना करें कि वह आपके ऊपर सदा अपना आशीर्वाद बनाए रखें और आपके जीवन में कभी धन-धान्य की कमी ना हो।
3. सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभावों को दूर करने के लिए ग्रहण की समाप्ति पर भगवान विष्णु और तुलसी माता के नाम तथा मंत्रों का जाप करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सरल उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती होती हैं।
4. मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के खत्म होते ही तिल और चने की दाल का दान करने से जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है। वहीं अपने आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए ग्रहण के खत्म होते ही स्वयं और अपने घरवालों के ऊपर गंगाजल छिड़क लेना चाहिए।