ऐसे में जानकारों की मानें तो धनतेरस पर अगर आप भी सोने-चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो फिर आपको सावधान रहने की जरूरत है। अक्सर देखा जाता है कि धनतेरस पर होने वाली बंपर ब्रिकी मार्केट में मिलावटी सोना और चांदी को खपाया जाता है। ऐसे में धनतेरस के मौके पर खरीदारी करते समय आपको अवेयर/जागरुक रहने की जरूरत है। हम यहां आपको यहां सोना-चांदी को परखने के बेहद आसान से टिप्स बता रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने साथ होने वाले धोखे से बच सकते हैं।
MUST READ : Dhanteras 2020 Date- धनतेरस या धनत्रयोदशी की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका महत्व…
सोना-चांदी को परखने के बेहद आसान टिप्स…
असली-नकली सोने GOLD की पहचान ऐसे करें-
1. एसिड टेस्ट: आप पिन से सोने पर हल्का सा खरोच लगाएं और फिर उस खरोच पर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डालें। नकली सोना तुरंत ही हरा हो जाएगा, जबकि असली सोने पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
2. वाटर टेस्ट: सोने का वाटर टेस्ट करने के लिए एक कप पानी लें और उसमें सोने को डुबाएं। अगर सोना पानी के कप में डुबेगा तो वो असली है, जबकि वो पानी की धारा के साथ तैरता है तो वो असली नहीं है।
3. सोने की कीमत ऐसे पहचानें: हम सोना खरीदते वक्त 24 कैरेट के सोने के भाव देखते हैं और ज्वैलरी के लिए 22 कैरेट खरीदते हैं, जिसकी कीमत बहुत कम होती है। इसके लिए 24 कैरेट सोने के भाव में 24 का भाग दें और 22 से गुणा करें इससे आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता चल जाएगी।
4. रगड़ कर देंखे : सेरेमिक प्लेट या चीनी मिट्टी की प्लेट पर सोने को रगड़ कर देंखे अगर गोल्डन लाइन बनती है तो आपका सोना सही है, अगर काली लाइन बनती है तो सोना नकली है। इसक अलावा पसीने के संपर्क में आने पर भी असली सोना नही महकता, लेकिन नकली सोने से महक आती है।
यदि पत्थर से रगडऩे पर लकीर सफेद रंग की दिखाई दे तो सिक्कों में शुद्ध चांदी है। यदि यही लकीर पीले रंग की है तो इसमें तांबा या जस्ता और एल्युमिनियम की मिलावट ज्यादा है।
चांदी के सिक्कों की शुद्धी जांच उसकी खनक वाली आवाज से भी की जा सकती है। सिक्कों को लोहे के ठोस टुकड़े पर मारने पर यदि खनक की आवाज ज्यादा तेज आए तो समझ लेना चाहिए कि चांदी अशुद्ध है।