अच्छा व्यवहार बनाए रखें
आचार्य चाणक्य की नीतियों के अनुसार कहीं किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए व्यक्ति का व्यवहार कुशल होना बहुत जरूरी है। यानि जो व्यक्ति अपनी बातों से सबका दिल जीत लेता है, वह अपनी नौकरी या किसी भी कार्य क्षेत्र में बहुत जल्दी आगे बढ़ता है। मीठी बोली वाले लोग जल्द ही सबके मन में अपनी एक अच्छी छवि बना लेते हैं।
अच्छे वक्ता बनें
महान अर्थशास्त्री चाणक्य के अनुसार, नौकरी या व्यापार में उन्हीं लोगों को तरक्की मिलती है जो अच्छे वक्ता होते हैं। क्योंकि ऐसे व्यक्ति की बातों को सभी तबज़्जो देते हैं। कुशल वक्ता और व्यवहारिक गुणों से भरपूर व्यक्ति व्यापार अथवा नौकरी में खूब लाभ कमाता है।
ईमानदार और अनुशासी व्यक्ति
कोई व्यक्ति बेईमानी करके भले ही पल भर के लिए लाभ कमा ले। लेकिन बाद में उसे मुंह की खानी पड़ती है। इसलिए चाणक्य नीति के अनुसार व्यवसाय या नौकरी में तरक्की के लिए आपको अपने कार्यों के प्रति ईमानदार होना बहुत जरूरी है। अनुशासन और ईमानदारी से परिपूर्ण व्यक्ति जी-तोड़ मेहनत करता है और सफलता हासिल करता है।
तथ्यों का ज्ञान हो
अगर आप नौकरी में उन्नति पाना चाहते हैं तो याद रखें कि अपनी बात रखते वक्त उससे संबंधित तथ्यों को जरूर पढ़ लें। क्योंकि भाषा के साथ तथ्यों और आंकड़ों की जानकारी व्यक्ति की बात को और प्रभावशाली बनाती है। साथ ही इससे पेशे में सभी लोग उसकी बात को मान देते हैं।