नई दिल्ली। अगर आपको खुश रहना है तो फेसबुक पर अपनी पार्टनर को अनफ्रेंड कर देना चाहिए। यह कहना है अमरीका के एक मशहूर थेरेपिस्ट का। उनका कहना है कि रिश्तों को मजबूत करने के लिए कपल्स को फेसबुक पर एक दूसरे को अनफ्रेंड करना चाहिए। न्यूयॉर्क स्थित कपल्स काउंसलर इयान कर्नर ने बताया कि कैसे उन्होंने कुछ समय के लिए अपना फेसबुक अकाउंट बनाया। इससे कैसे उनकी शादी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।
बकौल इयान,मैंने कुछ समय बाद महसूस किया कि मुझे अपनी वाइफ को फेसबुक पर फ्रेंड नहीं बनाना चाहिए था। मुझे उसके विषय में कुछ भी एक्स्ट्रा जानकारी नहीं चाहिए थी। अगर कुछ चाहिए भी थी तो उसके बारे में रहस्यपूर्ण बातें जाननी थी। मैं यह नहीं जानना चाहता था कि वह अपने को थका हुआ या दिन में तीसरी बार कॉफी के बारे में पोस्ट करती रहे। इसलिए मैंने उसे फेसबुक पर अनफ्रेंड कर दिया।
ऎसा ही कुछ मैं सभी कपल्स को करने की सलाह देता हूं। दुनिया भर में करीब 1.4 अरब कपल्स फेसबुक पर हैं और अपना जीवन जीने के लिए अधिक से अधिक ऑन लाइन रहते हैं। हालांकि कर्नर ने कहा कि आप यह कर सकते हैं कि अपने पार्टनर की लाइफ से जुड़े रहें जिससे आप खुद को उसके ज्यादा करीब पाएंगे।
Hindi News / Relationship / फेसबुक पर गर्लफ्रेंड को अनफ्रेंड करेंगे तो रहेंगे खुश