scriptइसलिए हर आदमी चाहता है अपने जैसे कद वाला लाइफ पार्टनर | Our genes decide our love interest, romance fantacy and other things | Patrika News
रिलेशनशिप

इसलिए हर आदमी चाहता है अपने जैसे कद वाला लाइफ पार्टनर

जीनोम बॉयोलॉजी में छपे शोध के अनुसार रूमानी साथी की हमारी पसंद, हमारी अपेक्षा से अधिक जीन द्वारा निर्धारित
हो सकती है

Jan 21, 2016 / 02:59 pm

सुनील शर्मा

Relationship

Relationship

शोधकर्ताओं ने ऐसे जीन खोज लिए हैं, जो कद निर्धारण के लिए जिम्मेदार होते हैं और वे इस मनोभाव को भी प्रभावित करते हैं कि लोग अपने समान कद वाला साथी क्यों चुनते हैं। यह शोध जीनोम बॉयोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। इसमें कहा गया है कि रूमानी साथी की हमारी पसंद, हमारी अपेक्षा से अधिक जीन द्वारा निर्धारित हो सकती है।

स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से संबद्ध मुख्य शोधकर्ता अल्बर्ट टेनेसा ने कहा, ‘हम अपने साथी का चुनाव जिस तरह करते हैं, उसका मानव आबादी पर महत्वपूर्ण जैविक प्रभाव होता है। यह अध्ययन यौनाकर्षण की जटिल प्रकृति और मानवीय विविधता के लिए जिम्मेदार तंत्र को समझने में हमें करीब लाता है।’

इस अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 13,000 से अधिक विषमलैंगिक जोड़ों के जीन संबंधित जानकारी का विश£ेषण किया। उन्होंंने पाया कि 89 प्रतिशत जीन संबंधित विविधता जो किसी व्यक्ति के कद का निर्धारण करती है, वह किसी साथी के चयन में उसके कद को महत्व देने की सोच को भी प्रभावित करती है।


Hindi News / Relationship / इसलिए हर आदमी चाहता है अपने जैसे कद वाला लाइफ पार्टनर

ट्रेंडिंग वीडियो