scriptऑफिस में ओपन स्पेस कल्चर से कमजोर होता है कर्मचारियों का आपसी रिश्ता | Open space culture in office weekens employees relation | Patrika News
रिलेशनशिप

ऑफिस में ओपन स्पेस कल्चर से कमजोर होता है कर्मचारियों का आपसी रिश्ता

मॉडर्न दफ्तरों का आधुनिक खुला आर्किटेक्चर आमने-सामने की बातचीत को ७० प्रतिशत तक घटा देता है जिससे इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन बढ़ जाता है।

Jul 09, 2018 / 11:47 am

सुनील शर्मा

work and life,relationship tips in hindi,lifestyle tips in hindi,career tips in hindi,jobs in hindi,

lifestyle tips in hindi, work and life, career tips in hindi, jobs in hindi, relationship tips in hindi

हाल के कुछ वर्षों में विश्व के बड़े कॉर्पोरेट ऑफिस में कर्मचारियों के बीच संवादहीनता को तोडऩे के लिए कई बड़ी कंपनियां अपने यहां ओपन स्पेस ऑफिस कल्चर को प्रमोट कर रही हैं। बंद केबिन से टेली कम्युनिकेशन को कम करने के लिए कंपनी प्रबंधन इस कल्चर को प्रमोट कर रहे हैं। दरअसल ऐसा देखने में आया कि मोबाइल, इंटरनेट और टेली कम्युनिकेशन के कारण कर्मचारी आपस में प्रत्यक्ष संवाद ही नहीं करते हैं इससे टीम वर्क और क्रिएटिव आइडिया विकसित नहीं हो रहे थे। इसे ऑफिस में इनिशिएटिव लीडरशिप को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किया गया था।
हाल की कुछ रिसर्च में सामने आया है कि हकीकत में ऐसा कुछ होता नहीं है। एथोन बर्न्स टीन एवं स्टीफन टर्बन ने कॉर्पोरेट मुख्यालयों की स्टडी के बाद बताया कि मॉडर्न दफ्तरों का आधुनिक खुला आर्किटेक्चर आमने-सामने की बातचीत को ७० प्रतिशत तक घटा देता है जिससे इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ेः Kenny Troutt जिन्होंने तय किया सड़क से महल तक का सफर, जानिए उनके सक्सेस सीक्रेट्स

ये भी पढ़ेः बनें फाइनेंशियल एडवाइजर, शानदार कॅरियर के साथ कमाएंगे शानदार इनकम

रिसर्च टीम ने कर्मचारियों के शरीर पर हाई टेक ट्रैकिंग उपकरण, सोशियो मैट्रिक बैच लगाकर खुली जगह पर बैठने के 15 दिन पहले के और 15 दिन के बाद तक उन्हें देखा। बंद कमरे में कामकाज के दौरान कर्मचारियों ने आपस में 5.8 घंटें आमने-सामने बातचीत की। जबकि खुले स्थान वाले दफ्तर में यह अवधि घट कर 1.7 घंटे ही रह गई। इस दौरान ओपन स्पेस वाले कर्मचारियों में 56 प्रतिशत ईमेल और 67 प्रतिशत इंस्टेंट मैसेज ज्यादा भेजे जो सामान्य संदेशों की तुलना में 75 फीसदी ज्यादा थे।

Hindi News / Relationship / ऑफिस में ओपन स्पेस कल्चर से कमजोर होता है कर्मचारियों का आपसी रिश्ता

ट्रेंडिंग वीडियो