रिलेशनशिप

सपने में भी नहीं सोचा था, ये स्टार मेरा पति बनेगा

किरण और आमिर खान की जोड़ी बॉलीवुड की खास जोडियों में से एक है

Jul 15, 2017 / 12:05 pm

अमनप्रीत कौर

Kiran Rao

किरण और आमिर खान की जोड़ी बॉलीवुड की खास जोडियों में से एक है। आमिर से अपनी पहली मुलाकात के बारे में किरण यूं बताती हैं… हम दोनों फिल्म लगान की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के नजदीक आए थे। हालांकि शादी से पहले हम दोनों ने एक साथ रहना शुरू कर दिया था। आमिर हमसे मिलने बस में आए जो असिस्टेंट डायरेक्टर्स से भरी हुई थी। वो खुद आए और हम सबसे मिले। मैं ये देखकर चौंक गई। आमिर के प्रति ये मेरा पहला इम्प्रेशन था।

लगान में मैं आशुतोष गोवारिकर की असिस्टेंट हुआ करती थी। मेरी जिम्मेदारी आमिर को सेट तक ले जाने की थी। इसी दौरान बस में हम दोनों में बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे हम दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। आमिर जिस तरह से असिस्टेंट डायरेक्टर्स और टेक्निशियन्स से मिलते थे और उनसे हंसी-मजाक करते थे, उससे मुझे उनमें एक आम आदमी नजर आता था।

मेरी उम्र कोई 14 साल रही होगी, जब मैंने आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक देखी और उनकी दीवानी हो गई। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ये स्टार एक दिन मेरा पति बनेगा। जब आमिर पर पारिवारिक संकट आया, तब हम एक-दूसरे के ज्यादा करीब आए। हमें लगने लगा कि हम एक-दूसरे के प्रेम में हैं। फिर मैं उनके प्रोडक्शन हाउस से भी जुड़ गई और फिर 2005 में हमने अपनी दोस्ती को शादी में बदल लिया। (इंटरव्यूज पर आधारित)

Hindi News / Relationship / सपने में भी नहीं सोचा था, ये स्टार मेरा पति बनेगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.