जमाने को शिकायत हो गई है
अंजाम-ए-वफा ये है जिस ने भी की मोहब्बत
मरने की दुआ मांगी, जीने की सजा पाई
अब तक खबर न थी कि मोहब्बत गुनाह है
अब जान कर गुनाह किए जा रहा हूं मैं
अब तो मिल जाओ हमें तुम कि तुम्हारी खातिर
इतनी दूर आ गए दुनिया से किनारा करते
आगाज-ए-मोहब्बत का अंजाम बस इतना है
तब दिल में तमन्ना थी अब दिल ही तमन्ना है
इक रोज मिल गए थे सर-ए-रह-गुजर कहीं
फिर दिल ने बैठने न दिया उम्र भर कहीं
इक लफ्ज-ए-मोहब्बत का अदना ये फसाना है
सिमटे तो दिल-ए-आशिक, फैले तो जमाना है
इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से
मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूं नहीं करते
इश्क करता है तो फिर इश्क की तौहीन न कर
या तो बेहोश न हो, हो तो न फिर होश में आ
इश्क की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही
दर्द कम हो या ज्यादा हो मगर हो तो सही
इश्क ने “गालिब” निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के
इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतश “गालिब”
कि लगाए न लगे और बुझान न बने
इश्क में जी को सब्र ओ ताब कहां
उस से आंखें लड़ी तो ख्वाब कहां
इश्क है इश्क ये मजाक नहीं
चंद लम्हों में फैसला न करो
ऎ दोस्त मोहब्बत के सदमे तन्हा ही उठाने पड़ते हैं
रहबर तो फकत इस रस्ते में दो जाम सहारा देते हैं
करूंगा क्या जो मोहब्ब में हो गया नाकाम
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता
“जलील” आसां नहीं आबाद करना घर मोहब्बत का
ये उन का काम है जो जिंदगी बर्बाद करते हैं
तुम तो आता है प्यार पर गुस्सा
मुझ को गुस्से पे प्यार आता है
मालूम जो होता हमें अंजाम-ए-मोहब्बत
लेते न कभी भूल के हम नाम-ए-मोहब्बत
हुस्न को शर्मसार करना ही
इश्क का इंतिकाम होता है
इसी को कहते हैं जन्नत इसी को दोजख भी
वो जिंदगी जो हसीनों के दरमियाँ गुजरे
उठ गई हैं सामने से कैसी-कैसी सूरतें
रोइए किस के लिए किस किस का मातम कीजिए
इश्क के इजहार में हर-चंद रूस्वाई तो है
पर करूँ क्या अब तबीयत आप पर आई तो है
अपनी तबाहियों को तुझे कोई गम नहीं
तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी
कहने देती नहीं कुछ मुँह से मोहब्बत मेरी
लब पे रह जाती है आ आ के शिकायत मेरी
चुप रहो तो पूछता है खैर है
लो खामोशी भी शिकायत हो गई
तुम इसे शिकवा समझ कर किस लिए शरमा गए
मुद्दतों के बाद देखा था तो आंसू आ गए
वफा जिससे की बेवफा हो गया
जिसे बुत बनाया खुदा हहो गया
हां हां तुम्हारे हुस्न की कोई खता नहीं
मैं हुस्न-ए-इत्तिफाक से दीवाना हो गया
उनको देखे से जो आ जाती है मुंह पर रौनक,
वह समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है
हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन,
दिल को खुश रखने को “गालिब” ये ख्याल अच्छा है