scriptRegional Games: राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में रायपुर ओवरऑल चैंपियन, राजनांदगांव दूसरे स्थान पर | Regional Games: State Level Rope Skipping Championship | Patrika News
रीजनल गेम्स

Regional Games: राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में रायपुर ओवरऑल चैंपियन, राजनांदगांव दूसरे स्थान पर

राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में मेजबान रायपुर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चंैपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

Apr 19, 2023 / 09:00 pm

Dinesh Kumar

cg news

Regional Games: राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में रायपुर ओवरऑल चैंपियन, राजनांदगांव दूसरे स्थान पर

रायपुर. राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में मेजबान रायपुर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चंैपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। वहीं, राजनांदगांव दूसरे स्थान पर रहा। बिलासपुर की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। रायपुर के कालीबाड़ी स्थित रविंद्र मंच में आयोजित की गई इस स्पर्धा में पूरे प्रदेश के 288 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें 154 बालक और 134 बालिका खिलाड़ी शामिल रहीं। स्पर्धा का उद्घाटन विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया। वहीं, पदक विजेता खिलाडिय़ों को सांसद सुनील सोनी ने पदक, टी-शर्ट और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, दुर्ग विधायक देवेंद्र यादव समेत प्रदेश रोप स्किपिंग संघ के पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8k8eje
26 विद्याओ में रायपुर ने मारी बाजी
राज्य रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में कुल 56 विद्याओं पर प्रतियोगिताओंं आयोजित की गई, जिसमेंं से रायपुर संभाग ने सर्वाधिक 26 विद्याओं में पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजनांदगांव ने 11 विद्याओं में सफलता हासिल की और दूसरे स्थान पर रहा। बिलासपुर 9 विद्याओं में पदक जीते। वहीं, दुर्ग 8 और बस्तर संभाग 2 विद्याओं में सफल रहे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8k8ery

Hindi News / Sports / Regional Games / Regional Games: राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में रायपुर ओवरऑल चैंपियन, राजनांदगांव दूसरे स्थान पर

ट्रेंडिंग वीडियो