टेबल टेनिस का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 13 से रायपुर. ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13 मई से किया जा रहा है। यह शिविर 10 जून तक सप्रे शाला स्थित टेबल टेनिस हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसमें रायपुर जिला के 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। इस शिविर में टेबल टेनिस खेल के बेसिक स्ट्रोक की बारीकियों के साथ शारीरिक व मानसिक व्यायाम और मशीन के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। रायपुर जिला टेटे संघ ने प्रशिक्षण देने के लिए एनआईएस कोच मिराज, आईटीटीएफ लेवल 1 कोच प्रवीण निरापुरे, प्रणय चौहान आर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनय बैसवाड़े को जिम्मेदारी सौंपी है। शिविर में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ी आयोजन स्थल पर विनय बैसवाड़े व प्रवीण निरापुरे से प्रशिक्षण अवधि में संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं।