Mango Kulfi Recipe: गर्मियों में आपको तुरंत ताजगी देगी आम की कुल्फी, जानिए बनाने की विधि
तोरई के छिलको के कबाब के लिए सामग्री (Torai Ke Kabab Ingredients)
4 तुरई के चिल्के
लहसुन- 5
धनिया के बीज- 1 टेबल स्पून
लाल मिर्च- 5
काली मिर्च 10 से 12
दालचीनी- 2 पीस
लौंग- 5 से 6
2 काली इलायची के दाने
जीरा पाउडर- 1 टेबल स्पून
पानी- 1 कप
नमक- 1 टेबल स्पून
हरी मिर्च- 5 से 6 कटी हुई
प्याज- 1 कटा हुआ
हरा धनिया- 1 गुच्छा कटा हुआ
Rava Kachori Recipe: स्नैक्स में कुछ स्पेशल खाना है तो ट्राई करें रवा कचौड़ी, यहां जानिए रेसिपी
तोरई के कबाब बनाने की विधि (Torai Ke Kabab Recipe)
तोरई के छिलकों के कबाब बनाने कि लिए पहले तोरई को अच्छे से धोकर पीलर की सहायता से इसके छिलके निकाल लेंगे। इसके बाद छिलकों को पानी से अच्छी तरह धो लें। इसके बाद लहसुन भी छील लें। अब साबुत मसालों को पैन में डालकर रोस्ट करें। अब मसालों को मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें।