scriptPunjabi Kadhi Pakora : उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे लंच में खाना, घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी पंजाबी कढ़ी पकौड़ा | Punjabi Kadhi Pakora Recipe in hindi to make at home | Patrika News
रैसिपीज

Punjabi Kadhi Pakora : उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे लंच में खाना, घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी पंजाबी कढ़ी पकौड़ा

अगर आप अपने लंच में एक चटपटी रेसिपी वाली सब्जी खाना चाहते हैं तो Punjabi Kadhi Pakora Recipe जरूर टाई करें।

Jun 20, 2023 / 12:26 pm

Anil Kumar

punjabi_kadhi_pakora_recipe_in_hindi.png

Punjabi Kadhi Pakora Recipe in hindi

अगर आप अपने लंच में एक चटपटी रेसिपी वाली सब्जी खाना चाहते हैं तो Punjabi Kadhi Pakora Recipe जरूर टाई करें। पंजाबी कढ़ी पकौड़ा एक ऐसी रेसिपी है जो खाने में बेहद टेस्टी होने के साथ ही इसे बनाना भी बेहद आसान है। चावल के साथ पंजाबी कढ़ी पकौड़ा का स्वाद और ज्यादा बढ़ जाता है। आइए जानते हैं कि घर पर कैसे बनाएं मुंह में पानी भर देने वाली पंजाबी कढ़ी पकौड़ा की सब्जी।
यह भी पढ़ें

International Yoga Day: योगा करने के बाद खाएं ये चीजें, मिलेगा गजब का फायदा

पंजाबी कढ़ी पकौड़ा बनाने के लिए सामग्री (Punjabi Kadhi Pakora Ingredents)
– 2 कप बेसन
– 1-2 चुटकी हींग
– आधा छोटी चम्मच राई
– आधा छोटी चम्मच जीरा
– आधा छोटी चम्मच मेथी दाना
– 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
– 1 इंच लंबा बारीक कटा टुकड़ा अदरक
– आधा छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
– आधा छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– 1-2 बड़ा चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
– स्वादानुसार नमक
यह भी पढ़ें

International Yoga Day : योग करने से पहले भूलकर भी नहीं खाएं ये चीजें, उल्टा हो सकता है असर

पंजाबी कढ़ी पकौड़ा बनाने की विधि (Punjabi Kadhi Pakora Recipe)
सबसे पहले कढ़ी के लिए पकौड़े बनाकर तैयार करें। इसके लिए एक कटोरे में बेसन, अजवाइन, हींग, लाल मिर्च, नमक और थोड़ा पानी मिला कर घोल मिक्स कर लें। फिर गैस पर कड़ाही चढ़ाकर उसमें तेल गर्म करें। अब इस घोल से पकौड़े तलें। फिर कढ़ी बनाने के लिए बेसन को अच्छे से छानकर एक गहरे बर्तन में दही मथ लें, बेसन और दही को मिक्सी में डालकर 1 मिनट चला दें ताकि बेसन की गुठलियां न रहे।
यह भी पढ़ें

Achari Masala Dal: उंगलियां चाटते रह जाएंगे अरहर की दाल खाने वाले, ऐसे लगाएं अचारी मसाले का तड़का

इसके बाद बेसन और दही के घोल को एक गहरे बर्तन में निकालकर इसमें 7-8 कप पानी मिला लें। इसके बाद गैस पर कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कर लें। तेल गर्म होने पर इसमें राई, जीरा, हींग और मेथी डालकर चटकने दें। इसके बाद इसमें हल्दी, अदरक और कटी हुई हरी मिर्च डालकर पहले से बने हुए पकौड़े डालकर ऊपर से डेढ़ कप पानी डालकर मीडियम आंच पर तब तक पकाएं जब तक पकौड़े मुलायम ना हो जाएं।
यह भी पढ़ें

गर्मी के मौसम में तुरंत ठंडक देगी खट्टी-मीठी मैंगो शिकंजी, इस तरीके से बनाएं

फिर एक कढ़ाई में कढ़ी के लिए तैयार किया गया बेसन और दही का घोल डालकर उबाल आने तक लगातार चलाएं नहीं तो कढ़ी फट सकती है, फिर इसमें नमक डालकर थोड़ी देर और चलाएं।आंच कम करके कढ़ी को 10 से 15 मिनट तक आराम से पकने दें। ऐसा करते हुए कढ़ी को बीच बीच में चलाते रहें। जब कढ़ी के ऊपर मलाई जैसे परत दिखाई देने लगे तो समझ जाएं कि तैयार हो गयी है। आप इसे चावल या पराठों के साथ सर्व कर सकते हैं।

Hindi News / Recipes / Punjabi Kadhi Pakora : उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे लंच में खाना, घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी पंजाबी कढ़ी पकौड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो