scriptकैप्सिकम पनीर रैप | paneer capsicum roti roll recipe in hindi | Patrika News
रैसिपीज

कैप्सिकम पनीर रैप

पिकनिक पर कुछ खास ले जाना हो…रैप्स एंड रोल काफी मदद करते हैं। ट्राई करें कैप्सिकम पनीर रैप…

छिंदवाड़ाFeb 08, 2016 / 12:03 pm

sangita chaturvedi


पिकनिक पर कुछ खास ले जाना हो…रैप्स एंड रोल काफी मदद करते हैं। ट्राई करें कैप्सिकम पनीर रैप…

सामग्री
तैयार रोटी-2, बारीक कटी शिमला मिर्च-एक कटोरी, पनीर बारीक कटा-एक कटोरी, मक्खन-एक छोटा चम्मच, जीरा पाउडर-1/4 छोटा चम्मच, काली मिर्च पाउडर-1/4 छोटा चम्मच, अनारदाना पाउडर-1/2 छोटा चम्मच, गर्म मसाला पाउडर-1/4 छोटा चम्मच, हरी चटनी-एक बड़ा चम्मच।

यूं बनाएं
एक नॉनस्टिक पैन में मक्खन गर्म करें। जीरा पाउडर डालकर पनीर और शिमला मिर्च डालें। नमक डालकर धीमी आंच पर पानी सूखने तक पकाएं। गरम मसाला, अनारदाना पाउडर और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह चलाएं। रोटी पर हरी चटनी फैलाकर बीच में पनीर का मिश्रण लंबाई में फैलाएं, रोल करें।

Hindi News / Recipes / कैप्सिकम पनीर रैप

ट्रेंडिंग वीडियो