scriptKaju Sabji Recipe : रोज दाल-सब्जी खाकर बोर हो गए हैं तो आज बनाएं काजू की टेस्टी सब्जी, जानिए बनाने की विधि | Kaju Ki Sabji Recipe in Hindi Kaju ki sabji kaise bnayen | Patrika News
रैसिपीज

Kaju Sabji Recipe : रोज दाल-सब्जी खाकर बोर हो गए हैं तो आज बनाएं काजू की टेस्टी सब्जी, जानिए बनाने की विधि

( Kaju Sabji Recipe) हम आपको काजू से बनने वाली ऐसी डिश के बारे में बता रहे हैं जो टेस्ट में लाजवाब होने के साथ ही झटपट से तैयार हो जाती है।

Jun 16, 2023 / 11:45 am

Anil Kumar

kaju_ki_sabji_recipe_in_hindi.png

Kaju Ki Sabji Recipe in Hindi

Kaju Sabji Recipe: आज के समय में ज्यादातर घरों में दाल और सब्जियां ही बनती हैं। कुछ लोग इनको खा—खाकर बोर हो जाते हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं। ऐसे में हम आपको काजू से बनने वाली ऐसी डिश के बारे में बता रहे हैं जो टेस्ट में लाजवाब होने के साथ ही झटपट से तैयार हो जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं यह सब्जी बनाने की विधि।
यह भी पढ़ें

Bread Breakfast : ब्रेकफास्ट में ब्रेड खाते हैं तो एकबार जरूर ट्राई करें ये मजेदार डिश, जानिए बनाने की विधि

काजू की सब्जी बनाने के लिए सामग्री (Kaju Sabji Ingredients)
1 कप काजू (भिगोए हुए)
2 बड़ी प्याज़ (बारीक़ कटी हुई)
2 टमाटर (बारीक़ कटा हुआ)
2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
1 छोटा चम्मच जीरा
1 टेबलस्पून घी
धनिया पत्ती (गार्निश के लिए)
नमक स्वादानुसार
यह भी पढ़ें

Dahi Ke Sholey: गर्मियों में तुरंत आपका पेट ठंडा कर देंगे दही के टेस्टी शोले, जानिए बनाने की रेसिपी

काजू की सब्जी बनाने की विधि (kaju sabji recipe)
काजू की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक कड़ाही में घी गरम करें। इसके बाद उसमें जीरा डालें और उसे सुनहरा होने तक तलें। अब इसमें प्याज़ डालकर सॉफ्ट होने तक भूनें। फिर बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर 1-2 मिनट तक भूनें। इसके बाद टमाटर डालें और उन्हें मुलायम होने तक पकाएं। इसके बाद धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर सारे मसालों को अच्छी तरह से मिलाएं और उन्हें 3-4 मिनट तक भूनें। इसके बाद मसाले में भिगोए हुए काजू डालकर उन्हें हल्का फ्राई करें। सब्जी को अच्छी तरह मिलाएं और स्वादानुसार नमक डालें। धीमी आंच पर इसे 5-7 मिनट तक पकाएं, जब काजू पक जाएं और सब्जी में सुनहरा रंग आ जाए तो गैस बंद कर दें। लो जी तैयार है आपकी गरमा-गरम काजू की सब्जी। इस सब्जी को धनिया पत्ती से सजाएं और गरम चावल या रोटी के साथ खाएं।

Hindi News/ Recipes / Kaju Sabji Recipe : रोज दाल-सब्जी खाकर बोर हो गए हैं तो आज बनाएं काजू की टेस्टी सब्जी, जानिए बनाने की विधि

ट्रेंडिंग वीडियो