Mango Diet Tips: आम खाने के बाद भूलकर भी नहीं करें इन 4 चीजों का सेवन, जानिए क्या होते हैं नुकसान
बैंगन करी बनाने के लिए सामग्री (Brinjal Curry Ingredients)बैंगन – 2 (बड़े और लंबे), अदरक- 1 इंच टुकड़ा किसी हुई, लहसुन कलियां- 3, करी पाउडर- 1 बड़ा चम्मच, लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच, लाल टमाटर का सॉस- 2 बड़े चम्मच, दूध- 1 कप, पानी- 1 कप, पिसी हुई मूंगफली- 1 बड़ा चम्मच, नमक- स्वादानुसार, 1/2 नींबू का रस, तेल- 2 बड़े चम्मच।
करी पाउडर बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर, 1 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर, 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च, 1½ छोटा चम्मच लाल मिर्च और 1/2 छोटा चम्मच अदरक पाउडर को अच्छी तरह से मिला लें।
Donne Biryani Recipe: घर पर ही आसानी से बनाएं ये लाजवाब बिरयानी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे खाने वाले
बैंगन करी ऐसे बनाएं (Brinjal Curry Recipe)बैंगन के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर धोएं। इसमें एक बड़ा चम्मच नमक मिलाकर दस मिनट के लिए रख दें जिससे बैंगन पानी छोड़ देगा। इसका पानी निथारकर कपड़े से पोंछ लें। पैन में तेल गर्म करें। इसमें बैंगन डालकर पकाएं। जब बैंगन अच्छी तरह से पक जाए तो इसमें अदरक और लहसुन डालकर भूनें। टमाटर सॉस मिलाएं। लाल मिर्च और करी पाउडर मिलाएं। दूध और पानी मिलाएं। मूंगफली पाउडर मिलाकर करी को दस मिनट धीमी आंच पर ढककर पकाएं। नमक और नींबू का रस मिलाकर कुछ सेकंड पकाएं। हरा धनिया डालकर परोसें।