scriptदेखें Video प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबा 13 साल का मासूम | Watch video 13 year old innocent drowned in river during idol immersio | Patrika News
रतलाम

देखें Video प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबा 13 साल का मासूम

आलोट के समीपी गांव इसामपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, मासूम को ढूंढने के लिए चल रहा है रेस्क्यू

रतलामSep 09, 2022 / 08:32 pm

Kamal Singh

देखें Video प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबा 13 साल का मासूम

देखें Video प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबा 13 साल का मासूम

रतलाम. नदी-तालाबों में आए दिन होने वाले हादसों से बचाव के लिए प्रतिमा विसर्जन के लिए अलग से प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है। यह व्यवस्था शहरी क्षेत्र और बड़े शहरों में कर रखी है लेकिन ग्रामीण अंचल में इस तरह की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण पास की नदी या तालाबों में ही गणेश प्रतिमाएं विसर्जित करने पहुंच रहे हैं। आलोट के समीपी गांव इसामपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हो गया। गांव का 13 साल का मासूम गहरे पानी में चले जाने से डूब गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन बच्चे को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
घर-घर में स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं को शिप्रा नदी में विसर्जित करने के दौरान एक शहर से नौ किलोमीटर दूर गांव इसामपुर में उतरा बालक युवराज पिता प्रकाश प्रजापत 13 गहरे पानी में चला गया। पानी के तेज बहाव की वजह से वह बह गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने तैराक दल को नदी मे उतारकर डूबे बालक को ढूंढने के कार्य में लगाया है। तैराक दल के सदस्य गहरे पानी से लेकर आगे तक उसे ढूंढ रहे हैं।

सुबह दस बजे पहुंचे थे सभी बच्चे
जानकारी के अनुसार उक्त घटना नगर से करीब नौ किलोमीटर दूर ग्राम ईशामपुर में शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे की है। गांव के कुछ बच्चे अपने घरों में विराजित गणेश प्रतिमाओं को पास ही शिप्रा नदी मे विसर्जित करने पहुंचे थे। इस दौरान कक्षा पांचवी का छात्र युवराज 13 पिता प्रकाश प्रजापत निवासी ईशामपुर पानी में डूब गया, इसकी सूचना गांव मे दी और ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया। इसके बाद गोताखोर टीम शिप्रा नदी के पानी मे डूबे बालक की खोजबीन कर रही है।

Hindi News / Ratlam / देखें Video प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबा 13 साल का मासूम

ट्रेंडिंग वीडियो