
रतलाम. रतलाम में शातिर चोरों ने दो भाईयों के घर बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों को एक घर में चोरी करते वक्त दूसरे घर की चाबी मिली थी। चाबी मिलने के बाद चोर दूसरे घर में पहुंचे और घर का ताला खोलकर बड़े भाई के घर में भी बड़े इत्मिनान के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों भाई बच्ची का इलाज कराने के लिए परिवार के साथ मुंबई गए हुए थे और जब लौटकर आए तो चोरी का पता चला।
पहले छोटे भाई के घर की चोरी
घटना शहर के अरिहंत परिसर की है जहां रहने वाले अब्दुल जिलानी ने बताया कि वो रेलवे के कैरिज एंड मैकेनिक डिपार्टमेंट में सीनियर टेक्नीशियन हैं। वो छोटे भाई गुलाम जाफर के साथ 11 जनवरी की शाम परिवार सहित बेटी का इलाज कराने के लिए मुंबई गए थे। दोनों के घर आसपास ही हैं इसलिए खुद के घर में ताला लगाने के बाद चाबी छोटे भाई गुलाम के घर में रख दी थी। शनिवार दोपहर को लौटे तो देखा कि छोटे भाई के घर का ताला टूटा हुआ था और चोर घर से एक टीवी व इंडक्शन चूल्हा चोरी हुआ है।
देखें वीडियो-
चाबी चुराकर बड़े भाई के घर किया हाथ साफ
छोटे भाई के घर हुई चोरी का पता चलने के बाद अब्दुल अपने घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला लगा हुआ है। लेकिन छोटे भाई के घर पर चाबी नहीं मिली उन्हें कुछ समझ नहीं आया फिर उन्होंने घर का ताला तुड़वाया और अंदर पहुंचे तो पाया कि उनके घर पर भी चोरी हुई है और चोर घर से बेटी के लिए हाल ही में खरीदा गया 70 हजार रुपए का लैपटॉप, ढाई ग्राम वजनी सोने के टाप्स, चांदी की चुटकी, अलमारी में रखे तीन हजार रुपये व बेटी का एटीएम कार्ड चोरी हुआ है। जिसके बाद पीड़ित परिवारों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
देखें वीडियो-
Published on:
15 Jan 2023 07:15 pm

बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
