रतलाम

#Good news शहर में गोल्ड काम्प्लेक्स की मंजिल अब ज्यादा दूर नहीं

ऑडिटोरियम के लिए भी जमीन का चिह्नांकन कर दिया गया, बंजली में बनेगा 750 सीट का ऑडिटोरियरम

रतलामSep 07, 2022 / 09:24 pm

Kamal Singh

#Good news शहर में गोल्ड काम्प्लेक्स की मंजिल अब ज्यादा दूर नहीं

रतलाम. लंबे समय से जिस गोल्ड काम्प्लेक्स का इंतजार शहरवासी कर रहे थे वह अब जल्द ही आकार लेने जा रहा है। मप्र गृह निर्माण मंडल की तरफ से प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब इसे बनाने का ठेका लेने वाली कंपनी के इंजीनियर रतलाम पहुंचे और जगह देखी। नगर निगम के सामने स्थित गांधी उद्यान के पास ढाई हैक्टेयर जमीन पर गोल्ड कॉम्प्लेक्स आकार लेने जा रहा है। जमीन के सीमांकन और चिह्नांकन के साथ इसकी शुरूआत मंगलवार से हो गई है। इसके साथ ही बंजली में बनने वाले ऑडिटोरियम के लिए भी जमीन का चिह्नांकन कर दिया गया है। यहां एक हैक्टेयर जमीन में ऑडिटोयिम बनाया जाएगा।
रिडेंसीफिकेशन योजना में
गोल्ड काम्प्लेक्स का निर्माण करने के साथ ही जिला अस्पताल में तीन सौ बिस्तरों का अस्पताल भवन बनाना, 750 सीट का ऑडिटोरियम और अधिकारियों के लिए आवास बनाना रिडेंसीफिकेशन योजना के तहत ही होगा। गोल्ड कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने वाली कंपनी ही इन सभी का निर्माण करेगी। हाल ही में जिस फर्म का टेंडर स्वीकृत हुआ है उसके इंजीनियर मंगलवार को रतलाम पहुंचे और दो स्थानों गोल्ड कॉम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम की जगह का चिह्नांकन कर लिया। जिला अस्पताल और अधिकारियों के आवास के लिए जगह का चिह्नांकन बुधवार को किया जाएगा।
जमीन तय कर ली गई
रिडेंसीफिकेशन योजना के तहत ढाई हैक्टेयर में गोल्ड कॉम्प्लेक्स और एक हैक्टेयर में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए मंगलवार को जमीन तय कर चिह्नांकन कर लिया गया है। यह कार्य राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक, पटवारी ने किया। ठेका लेने वाली फर्म के इंजीनियर भी आए थे जिन्हें जमीन बता दी गई है। जल्द ही कार्य शुरू किया जा सकता है।
आरके भस्नैया, कार्यपालन यंत्री मप्र गृह निर्माण मंडल, रतलाम

Hindi News / Ratlam / #Good news शहर में गोल्ड काम्प्लेक्स की मंजिल अब ज्यादा दूर नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.