जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से सिमी के दो संदिग्ध आंतकी पकड़े गए हैं, इन्हें रतलाम के जावरा रोड स्थित इप्का लेबोरेट्री के समीप स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है, होटल के कर्मचारी भी इस संबंध में कुछ नहीं बोल रहे हैं, न ही इस संबंध में एनआइए का कोई अधिकारिक बयान आया है।
सूत्रों की मानें तो ये कार्रवाई फिलहाल गुप्त रखी जा रही है, कोई भी कुछ बोलने से बच रहा है, आरोपियों को गिरफ्तार कर एनआइए के सुपूर्द कर दिया गया है, इससे साफ नजर आ रहा है कि पूछताछ के बाद ही कोई खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें : MP में आज नितिन गडकरी : 1261 करोड़ में बनेगी 329 किमी सड़क, आसान हो जाएगा लंबा सफर
कुछ ही दूरी से पकड़ाए थे विस्फोटक के साथ आतंकी
आपको बतादें कि रतलाम से कुछ ही दूरी पर राजस्थान की सीमा शुरू हो जाती है, वहां कुछ समय पहले ही कुछ संदिग्ध आतंकी विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ाए थे, उस दौरान उनके कुछ आतंकी रतलाम से भी गिरफ्तार किए गए थे, इसी कारण रतलाम में फिर से पकड़ाए गए आतंकी के कारण कोई बड़ी घटना के मनसूबे नजर आ रहे हंै।