scriptफिर एक्टिव हुए आतंकी, NIA ने शहर की होटल से पकड़े सिमी के दो संदिग्ध | Terrorists became active again, NIA caught two SIMI suspects | Patrika News
रतलाम

फिर एक्टिव हुए आतंकी, NIA ने शहर की होटल से पकड़े सिमी के दो संदिग्ध

राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी ने सिमी के दो संदिग्ध आंतकियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है.

रतलामNov 07, 2022 / 01:55 pm

Subodh Tripathi

फिर एक्टिव हुए आतंकी, एनआइए ने शहर की होटल से पकड़े सिमी के दो संदिग्ध

फिर एक्टिव हुए आतंकी, एनआइए ने शहर की होटल से पकड़े सिमी के दो संदिग्ध

रतलाम. प्रदेश में फिर से आतंकी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी ने सिमी के दो संदिग्ध आंतकियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है, संभावना है कि ये किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बन रहे थे, फिलहाल इस संबंध में कोई विभागीय पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इन दोनों को एनआइए के सुपूर्द कर दिया है, आतंकियों के पकड़ाने की खबर फैलते ही शहर में दहशत का माहौल बन गया है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से सिमी के दो संदिग्ध आंतकी पकड़े गए हैं, इन्हें रतलाम के जावरा रोड स्थित इप्का लेबोरेट्री के समीप स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है, होटल के कर्मचारी भी इस संबंध में कुछ नहीं बोल रहे हैं, न ही इस संबंध में एनआइए का कोई अधिकारिक बयान आया है।

सूत्रों की मानें तो ये कार्रवाई फिलहाल गुप्त रखी जा रही है, कोई भी कुछ बोलने से बच रहा है, आरोपियों को गिरफ्तार कर एनआइए के सुपूर्द कर दिया गया है, इससे साफ नजर आ रहा है कि पूछताछ के बाद ही कोई खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें : MP में आज नितिन गडकरी : 1261 करोड़ में बनेगी 329 किमी सड़क, आसान हो जाएगा लंबा सफर

कुछ ही दूरी से पकड़ाए थे विस्फोटक के साथ आतंकी

आपको बतादें कि रतलाम से कुछ ही दूरी पर राजस्थान की सीमा शुरू हो जाती है, वहां कुछ समय पहले ही कुछ संदिग्ध आतंकी विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ाए थे, उस दौरान उनके कुछ आतंकी रतलाम से भी गिरफ्तार किए गए थे, इसी कारण रतलाम में फिर से पकड़ाए गए आतंकी के कारण कोई बड़ी घटना के मनसूबे नजर आ रहे हंै।

Hindi News / Ratlam / फिर एक्टिव हुए आतंकी, NIA ने शहर की होटल से पकड़े सिमी के दो संदिग्ध

ट्रेंडिंग वीडियो