Covid19 : कोरोना वायरस से लड़ने को युद्ध स्तर पर जुटा है रेलवे प्रशासन ,15 अप्रैल तक तैयार होंगे ख़ास आइसोलेटेड कोच
रतलाम। रेल मंडल के डीजलशेड ने मंडल मुख्यालय पर आईसुलेटेड किए जा रहे 9 यात्री डिब्बों में लगने वाले 100 ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए स्टैंड बनाने की शुरुआत कर दी है। रेलवे अस्पताल ने इन डिब्बों के लिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदी के ऑर्डर जारी कर दिए है। यह ऑक्सीजन सिलेंडर आने के बाद ट्रेन को मंत्रालय के निर्देश पर रवाना किया जाएगा। इन सब के बीच मंडल में अब तक फुटपेडल ऑपरेटेड हैंडवाश एवं वाटर डिस्पेंसर मशीन को अब तक सात स्थान पर लगा दिया है।
href="https://www.patrika.com/ratlam-news/ratlam-corona-virus-update-news-5979473/" target="_blank" rel="noopener">Ratlam में ये फ्लैग मार्च निकालते रहे उधर 4 दिन से छुपे बैठे थे संदिग्ध, एक की मौत
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डीजल शेड में आईसुलेशन वार्ड में आवश्यकता पडऩे वाले ऑक्सीजन सिलेंडर हेतु ट्रॉली का निर्माण किया जा रहा है। मंडल अपने स्तर पर आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है। इसी के मद्देनजर परिस्थितियां असमान्य होने पर बड़ी मात्रा में आइसोलेशन वार्ड के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होगी तथा जिसके एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए ट्रॉली की भी आवश्यकता पड़ेगी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए डीजल शेड में पोर्टेबल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर ट्रॉली का निर्माण किया जा रहा है।
Ratlam में पहले संदिग्ध छूपे रहे अब सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करवा पा रहेयह कार्य भी किया रेल कर्मचारियों ने डीजलशेड ने मंडल पर अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुल सात स्थानों पर फु टपेडल ऑपरेटेड हैंडवाश एवं वाटर डिस्पेंसर मशीन लगाया गया है। कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने एवं कार्यस्थल पर हैंडवाशध्वाटर टेप द्वारा संक्रमण न फैले इसे ध्यान में रखते हुए डीजल शेड कर्मचारियों ने फु टपेडल ऑपरेटेड हैंडवाश एवं वाटर डिस्पेंसर मशीन बनाया था जिसकी सहायता से बिना स्पर्श किए ही हाथ धोने के लिए हैंडवाश एवं पानी का उपयोग किया जा सकता है। उसकी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए डीजल शेड कर्मचारियों द्वारा 5 और फु टपेडल ऑपरेटेड हैंडवाश एवं वाटर डिस्पेंसर मशीन बनाया गया है तथा जिसे डीजल शेड के अतिरिक्त मंडल कार्यालय, रेलवे सुरक्षा बल बैरक, रनिंग रूम, लॉबी, रेलवे सुरक्षा बल थाना के पास लगाया गया है। इसी प्रकार कोचिंग डिपो इंदौर के कर्मचारियों ने भी अपने स्तर पर फु टपेडल ऑपरेटेड हैंडवाश एवं वाटर डिस्पेंसर मशीन बनाकर कोचिंग डिपो में लगाया गया है। मंडल पर कुल 7 फुटपेडल ऑपरेटेड वाटर डिस्पेंशर मशीन बनाकर लगाया जा चुका है।