बताया जा रहा है कि हाइवे के नौगांवा कला और धामनोद के बीच ग्राम चंदोरिया के पास एक तेज रफ्तार कार पुलिया से 15 फीट नीचे नदी के पानी में जा गिरी। हालांकि कार चालक तुरंत ही पानी के भीतर कार से निकलकर भाग निकला। एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सोमवार की सुबह जब कर्मचारियों ने देखा तो वो हैरान रह गए। हादसे की आशंका को देखते हुए उन्होंने तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी। नामली थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर तत्काल इसकी सूचनाआला अफसरों को दी।
यह भी पढ़ें- जमीन विवाद पर दो पक्षों में जमकर चले हथियार, खूनी संघर्ष में 13 लोग घायल, VIDEO
एक क्विंटल से ज्यादा डोडाचूरा जब्त
मौके पर पहुंची नामली पुलिस को शुरुआती तौर पर लग रहा था कि कार में कोई यात्री होगा, लेकिन जब पानी में उतरकर कार की तलाशी ली गई तो मालूम हुआ कि कार में कोई सवार नहीं था। एसडीओपी अभिलाष भलावी और पुलिस के अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने आसपास भी तलाशी ली, लेकिन कहीं भी कार चालक या अन्य सवार कही नहीं मिला। पुलिस कार को नामली थाने ले गई, जहां तलाशी के लिए जब पुलिस ने डिक्की खोली तो पुलिस भी दंग रह गई। कार में सफेद रंग के 6 बोरों में भरकर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा ले जाया जा रहा था। कार से पांच बोरे पानी में पूरी तरह गीले हो चुके थे, जबकि एक सूखा भी मिला। सूखे बोरे का वजन करने पर उसमें करीब 19 किलो 800 ग्राम डोडाचूरा भरा पाया गया। पुलिस का मानना है कि हर बोरे का एक ही साइज है, इसलिए संभव है कि हर बोरे में करीब 20-20 किलो डोडाचूरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- 10 साल छोटे तीसरी पति को मारने की कोशिश, शादी के 5 महीने बाद महिला ने दिया जहर, हैरान कर देगी वजह
कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
एसडीओपी अभिलाष भलावी ने बताया कि कार एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। क्रेन व गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकालकर तलाशी ली गई तो उसमें डोडाचूरा से भरे 6 बोरे मिले हैं। कार चालक और उसके पास वाली सीट के एयरबैग भी खुले मिले हैं। इसलिए माना जा रहा है कि हादसे के समय चालक के साथ एक अन्य भी सवार होगा। एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है। इसके बाद ही डोडा चूरा लाने और सप्लाई के ठिकाने का पता चल सकेगा।