scriptहाइवे से नदी में जा गिरी तेज रफ्तार कार, बाहर निकालकर डिक्की खोली तो पुलिस भी रह गई दंग | speedly car fell into river from national highway Donda powder filled in car trunk police stuned | Patrika News
रतलाम

हाइवे से नदी में जा गिरी तेज रफ्तार कार, बाहर निकालकर डिक्की खोली तो पुलिस भी रह गई दंग

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से 15 फीट नीचे नदी में जा गिरी। हालांकि इस दौरान ड्राइवर कार से निकलकर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालकर उसकी डिक्की खोली तो उसमें डोडाचूरा के बोरे भरे मिले।

रतलामNov 20, 2023 / 10:09 pm

Faiz

Car Accident

हाइवे से नदी में जा गिरी तेज रफ्तार कार, बाहर निकालकर डिक्की खोली तो पुलिस भी रह गई दंग

पुलिस प्रशासन की तमाम सख्तियों के बावजूद मध्य प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार पैर जमाता जा रहा है। आलम ये है कि सूबे के रतलाम से होकर गुजरात, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के अन्य नगरों में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए संबंधित तस्कर महू-नीमच हाइवे, जावरा-आगर हाइवे और सैलाना-बाजना आदि मार्गों का इस्तेमाल करते रहे हैं। लेकिन, अब जानकारी सामने आई है कि ये तस्कर हाल ही में बने मुंबई-दिल्ली 8-लेन एक्सप्रेस-वे के जरिए भी तस्करी कर रहे हैं। नामली थाना क्षेत्र में ग्राम चंदोरिया के पास एक्सप्रेस-वे पर पुलिया से नीचे नदी में गिरी कार को पुलिस ने जब बाहर निकाला तो उसमें भी तस्करी कर ले जाया जा रहा डोडाचूरा से भरे 6 बोरे मिले। बताया जा रहा है सभी बोरों में एक क्विटंल से ज्यादा मादक पदार्थ भरा मिला है।


बताया जा रहा है कि हाइवे के नौगांवा कला और धामनोद के बीच ग्राम चंदोरिया के पास एक तेज रफ्तार कार पुलिया से 15 फीट नीचे नदी के पानी में जा गिरी। हालांकि कार चालक तुरंत ही पानी के भीतर कार से निकलकर भाग निकला। एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सोमवार की सुबह जब कर्मचारियों ने देखा तो वो हैरान रह गए। हादसे की आशंका को देखते हुए उन्होंने तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी। नामली थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर तत्काल इसकी सूचनाआला अफसरों को दी।

 

यह भी पढ़ें- जमीन विवाद पर दो पक्षों में जमकर चले हथियार, खूनी संघर्ष में 13 लोग घायल, VIDEO


एक क्विंटल से ज्यादा डोडाचूरा जब्त

Car accident

मौके पर पहुंची नामली पुलिस को शुरुआती तौर पर लग रहा था कि कार में कोई यात्री होगा, लेकिन जब पानी में उतरकर कार की तलाशी ली गई तो मालूम हुआ कि कार में कोई सवार नहीं था। एसडीओपी अभिलाष भलावी और पुलिस के अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने आसपास भी तलाशी ली, लेकिन कहीं भी कार चालक या अन्य सवार कही नहीं मिला। पुलिस कार को नामली थाने ले गई, जहां तलाशी के लिए जब पुलिस ने डिक्की खोली तो पुलिस भी दंग रह गई। कार में सफेद रंग के 6 बोरों में भरकर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा ले जाया जा रहा था। कार से पांच बोरे पानी में पूरी तरह गीले हो चुके थे, जबकि एक सूखा भी मिला। सूखे बोरे का वजन करने पर उसमें करीब 19 किलो 800 ग्राम डोडाचूरा भरा पाया गया। पुलिस का मानना है कि हर बोरे का एक ही साइज है, इसलिए संभव है कि हर बोरे में करीब 20-20 किलो डोडाचूरा हो सकता है।

एसडीओपी अभिलाष भलावी ने बताया कि कार एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। क्रेन व गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकालकर तलाशी ली गई तो उसमें डोडाचूरा से भरे 6 बोरे मिले हैं। कार चालक और उसके पास वाली सीट के एयरबैग भी खुले मिले हैं। इसलिए माना जा रहा है कि हादसे के समय चालक के साथ एक अन्य भी सवार होगा। एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है। इसके बाद ही डोडा चूरा लाने और सप्लाई के ठिकाने का पता चल सकेगा।

//?feature=oembed

Hindi News / Ratlam / हाइवे से नदी में जा गिरी तेज रफ्तार कार, बाहर निकालकर डिक्की खोली तो पुलिस भी रह गई दंग

ट्रेंडिंग वीडियो