विधायक चेतन्य काश्यप ने सैलाना रोड स्थित नंदलई फण्टे पर नंदलई से मांगरोल से बनने वाले करीब 21 किमी लम्बे रिंगरोड के निर्माण का यंत्र पूजा कर शुभारंभ किया।
Ring Road will open a new door for the development of Ratlam
रतलाम. विधायक चेतन्य काश्यप ने सैलाना रोड स्थित नंदलई फण्टे पर नंदलई से मांगरोल से बनने वाले करीब 21 किमी लम्बे रिंगरोड के निर्माण का यंत्र पूजा कर शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि रिंगरोड सिर्फ यातायात प्रबंधन के लिए नहीं होता, अपितु उससे विकास के नए रास्ते खुलते है। नंदलई-मांगरोल रिंगरोड से रतलाम में नए व्यवसायिक एवं आवासीय प्रयोजनों का मार्ग खुलेगा। इससे रतलाम शहर में यातायात का दबाव भी कम हो जाएगा।
विधायक काश्यप ने कहा कि नंदलई फण्टे से शुरू होने वाला रिंगरोड बंजली, जुलवानिया, बिबड़ौद, खेतलपुर, सागोद, हरथली, मथुरी, करमदी होते हुए मांगरोल एवं खाराखेड़ी तक बनेगा। सागोद रेलवे फाटक पर ओव्हरब्रिज की स्वीकृति भी हो गई है। सैलाना रोड एवं जावरा रोड के बीच बने बंजली बायपास को भी फोरलेन में परिवर्तित करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा, ताकि शहर के बाहर सड़क सुविधा विस्तारित हो जाए।
IMAGE CREDIT: patrikaमुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान काश्यप ने कहा रिंग रोड निर्माण से मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सस्ते भूखण्ड एवं आवास की व्यवस्था करने में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जल्द ही रतलाम मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का शुभारंभ करने हेतु आश्वस्त किया है। बंजली हवाई पट्टी को विस्तारित करने के प्रयास भी किए जा रहे है, ताकि यहां बड़े प्लेन आ-जा सके। रिंगरोड के समीप ही रतलाम के प्रदेश का दूसरा बड़ा निवेश क्षेत्र विकसित होने जा रहा है, इसलिए यह रोड शहर को नए स्वरूप के साथ कई नए आयाम देने वाली होगी।
रतलाम का चौतरफा विकास भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने इस अवसर पर कहा कि विधायक काश्यप के प्रयासों से रतलाम का चौतरफा विकास हो रहा है। रिंगरोड का निर्माण इस दिशा में नया कदम है, जिससे शहर को नगर से महानगर बनाने के कार्य में गति आएगी। आरंभ में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनुरागसिंह ने बताया कि 20.57 किमी लम्बे रिंगरोड पर 43.28 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। इसमें करीब 10 करोड़ भू-अर्जन के लिए है तथा शेष राशि से सड़क निर्माण होगा। रिंगरोड निर्माण का कार्यादेश 21 अक्टूबर 2021 को जारी हो चुका है और इसी 18 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस रिंग रोड का निर्माण 7 मीटर चौड़ाई में होगा और इस पर 47 पुल-पुलियाएं भी बनेगी। ठेकेदार रामप्रसाद राठौड़ ने इस अवसर पर विधायक काश्यप का साफा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक काश्यप एवं अतिथिगणों ने पौधारोपण भी किया।
IMAGE CREDIT: patrika कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, पूर्व महामंत्री मनोहर पोरवाल, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, प्रदेशकार्य समिति सदस्य अशोक पोरवाल, निमिष व्यास, मण्डल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयुर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्णकुमार सोनी, करण धीर्य बड़गोत्या मंचासीन रहे। संचालन जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा ने किया। आभार लोक निर्माण विभाग के एसडीओपी पीके राय ने माना। इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, मंत्री सोना शर्मा, राजेन्द्र पाटीदार, जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव, सहमीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार, महिला मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिता कटारिया आदि उपस्थित रहे।