scriptरतलाम VIDEO : टोटल लॉकडाउन, इन नंबर से घर आएगी सब्जी, किराना सामान | Ratlam VIDEO: Total Lockdown, these numbers will bring home vegetables | Patrika News
रतलाम

रतलाम VIDEO : टोटल लॉकडाउन, इन नंबर से घर आएगी सब्जी, किराना सामान

रतलाम के पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दस्तक व मरीज के मिलने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने सख्त लॉकडाउन को लागू कर दिया है। रतलाम शहर के विभिन्न रास्ते, कॉलोनियों को सील कर दिया गया है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि आमजन वाहन प्रतिबंधीत होने पर बगैर वाहन से घर से बाहर निकल रहे थे। अगर आपको सब्जी, किराना आदि चाहिए तो घर बैठे ही इनको मंगवा सकते है। इसके लिए सूची जारी कर दी गई है।

रतलामApr 11, 2020 / 10:12 am

Ashish Pathak

रतलाम VIDEO : टोटल लॉकडाउन, इन नंबर से घर आएगी सब्जी, किराना सामान

रतलाम VIDEO : टोटल लॉकडाउन, इन नंबर से घर आएगी सब्जी, किराना सामान

रतलाम. रतलाम के पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दस्तक व मरीज के मिलने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने सख्त लॉकडाउन को लागू कर दिया है। रतलाम शहर के विभिन्न रास्ते, कॉलोनियों को सील कर दिया गया है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि आमजन वाहन प्रतिबंधीत होने पर बगैर वाहन से घर से बाहर निकल रहे थे। अगर आपको सब्जी, किराना आदि चाहिए तो घर बैठे ही इनको मंगवा सकते है। इसके लिए सूची जारी कर दी गई है।
href="https://www.patrika.com/ratlam-news/big-decision-of-indore-collector-after-ratlam-incident-5986320/" target="_blank" rel="noopener">रतलाम की घटना के बाद इंदौर कलेक्टर का बड़ा निर्णय

इसके अलावाा कलेक्टर व एसपी ने वीडिओ जारी करते हुए आमजन से मदद मांगते हुए नियम का पालन करने को कहा है। इन सब के बीच पड़ोसी जिले मंदसौर में पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद रात 4 बजे पूरी तरह से कफ्र्यू लगा दिया गया है। इधर शहर के हीरा पैलेस में क्वारेंटाइन किए गए 60 से अधिक लोगों को देर रात प्रशासन ने अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया है।
VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते

रतलाम VIDEO : टोटल लॉकडाउन, इन नंबर से घर आएगी सब्जी, किराना सामान
यह है सब्जी मंगवाने के लिए नंबर

सब्जी सर्विस प्रोवाइडर के नाम, वितरण क्षेत्र एवं मोबाईल नम्बर*

विश्वेपाल सिंह राठौड, विवलावास, जूनीकलाल , रत्ने्श्वार रोड, लक्ष्मी नगर, दानीपुरा आसपास का क्षेत्र- 7000516547

श्न्द्प्रकाश तिवारी, गॉधी नगर, रेल्वे कालोनी, पी.एन.टी कालोनी आसपास का क्षेत्र- 9827373382

VIDEO शहर विधायक ने की सीएम से बड़ी मांग, बोले हो पूरे मामले की जांच


हेमंत सुनावा, नोलाईपुरा, व्हागमणों का वास, नाहरपुरा, घास बाजार, माणकचौक, चॉदनीचौक- 9755777543
VIDEO रतलाम में जनाजे में जो हुए शामिल उन सभी की होगी अब मेडिकल जांच


शकील खॉन, शेरानीपुरा, मोचीपुरा, चिंकीपुरा, काजीपुरा, शनिमं‍दिर, हाथीखाना, पुरोहित जी का वास, लालजी का वास, रानीपुरा – 9329385258

कुलदीप सेकलेचा, अरिहंत परिसर, सुदान नगर- 7470425888

Ratlam में पहले संदिग्ध छूपे रहे अब सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करवा पा रहे


विनय पंडया, अल्कापुरी, इन्द्रगलोक नगर, विनावा नगर, राजीव नगर, नयागाँव- 9827759178
Ratlam में ये फ्लैग मार्च निकालते रहे उधर 4 दिन से छुपे बैठे थे संदिग्ध, एक की मौत


निर्मल नेमी, चामरिया नाका, बालाजी नगर, तेजानगर, रामगढ, गुलाबस हवेली, मालीकुआ, शांतीनगर, लक्ष्मीनगर, धावरिया नगर आसपास का क्षेत्र-8959183261
VIDEO रतलाम से पत्थरबाजों को जवाब : मुस्लिम युवकों ने सफाई कर्मचारियों पर बरसाए फूल


हेमराज चौहान, सब्जी5मण्डीत क्षेत्र का एरिया, शास्त्री नगर, न्यू, रोड, राजस्वक कालोनी आसपास का क्षेत्र- 9098427425

रतलाम में जैन संत ने कोरोना वायरस को लेकर बोली बड़ी बात

पंकज पुरोहित, घासबाजार, कसारा बाजार, पोरवाडो का वास, भुवेरा बावडी, खेरादीवास, डालूमोतीबाजार आसपास का क्षेत्र- 7089098197

Ratlam में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बड़ी कार्रवाई


श्याखम चौरसिया, टाटा नगर, दीनदयाल नगर, ओसवाल नगर, बाजना बस स्टेशण्डा आसपास का क्षेत्र- 9691012810
RATLAM में अलर्ट : इन जिलों अगर आप आए है तो तुरंत दे सूचना


राजेश बाफना, हिम्मत नगर, अमृत सागर कालोनी, नेमीनाथ नगर, वी.आई.पी कालोनी, रिद्दीसिद्दी कालोनी आसपास का क्षेत्र- 8120576437

देखें LATEST VIDEO : रतलाम में टोटल लॉकडाउन, दवाएं मिल रही है यहां पर

आकाश नेनीवाल, शहर सराय, बालचिकित्सालय, राजपूत बोर्डिग कालोनी, आसपास का क्षेत्र- 9179736556

रेलमंत्री ने कहा 15 अप्रैल से नहीं चलेगी ट्रेन, रिफंड लेने करना होगा यह काम


सुमित वर्मा, कस्तुरबा नगर, मोहन नगर आसपास का क्षेत्र- 7771931960
पूरे विश्व में कोरोना वायरस से लडऩे बोहरा समाज ने की नई पहल


महेन्द्र तोमर, ईश्वारनगर, धीरजशाह नगर, बुद्देश्वार रोड, गोपाल गौशाला आसपास का क्षेत्र- 9691880866

मासूम बच्चों ने तोड़ लिए अपनी आंखों में संजोए सपने, देश के लिए किया यह बड़ा काम

सुरेन्द्र भाटी, कालिका माता परिसर के आसपास का क्षेत्र एवं टीमलीडर-9752255422

VIDEO रतलाम कलेक्टर ने दी किसानों को सौगात, तो एसपी ने किया यह काम


राकेश शर्मा, गौशाला रोड, शीतलामाता गली आसपास का क्षेत्र-993114837
रेल कर्मचारी के बेटों ने कहा, पापा हम भी सेवा करें, फिर घर में बना दिए 100 मास्क

रतलाम VIDEO : टोटल लॉकडाउन, इन नंबर से घर आएगी सब्जी, किराना सामान
रतलाम का पहला कोरोना पोजेटिव मरीज मिला
कल देर रात प्राप्त रिपोर्ट अनुसार मोचिपुरा क्षेत्र के 52 वर्ष के पुरुष, जिनका सैम्पल 6 अप्रैल को लिया गया , व तत्समय से ही मेडिकल कॉलेज में स्थित आइसोलेशन में रखा गह है , Covid19 Positive पाए गए हैं ।रिपोर्ट प्राप्त होने पर देर रात ही ऐतिहात के तौर पर उनके सभी परिजनों को भी मेडिकल कॉलेज में इसोलटे किया गया है तथा गाइडलाइन अनुसार मोचिपुरा व संलग्न क्षेत्र को Containment Area घोषित किया गया है ।वर्तमान में मरीज का स्वास्थ्य स्थिर है , तथा डॉक्टरों की निगरानी में हैं। जिले में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू घोषित किया गया है।
रतलाम VIDEO : टोटल लॉकडाउन, इन नंबर से घर आएगी सब्जी, किराना सामान

Hindi News / Ratlam / रतलाम VIDEO : टोटल लॉकडाउन, इन नंबर से घर आएगी सब्जी, किराना सामान

ट्रेंडिंग वीडियो