scriptVIDEO रतलाम में उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस | Ratlam Republic Day | Patrika News
रतलाम

VIDEO रतलाम में उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

जिले में 71वां गणतंत्र दिवस आज उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य समारोह रतलाम शहर के पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई।

रतलामJan 26, 2020 / 09:42 am

Ashish Pathak

Ratlam Republic Day

Ratlam Republic Day

रतलाम। जिले में 71वां गणतंत्र दिवस आज उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य समारोह रतलाम शहर के पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। परेड ग्राउंड पर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान सांस्कृतिक आयोजन भी शुरू हो गए। इनके अलावा विभिन्न शासकीय, निजी कार्यालय सहित भाजपा, कांगे्रस कार्यालय में भी आयोजन हुए।
रतलाम की डॉक्टर लीला जोशी को पद्यश्री अवॉर्ड

शुरू में मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा परेड का निरीक्षण किया किया। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया। हर्ष फायर तथा मार्च पास्ट किया हुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, मध्यप्रदेश गान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पीटी प्रदर्शन हुए। शासकीय विभागों द्वारा अपने कार्यक्रमों व योजनाओं पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की गई। उत्कृष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य व्यक्तियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
भारतीय पर्यटन दिवस पर विशेष VIDEO

Ratlam Republic Day
रेलवे में आयोजन हुए
रेलवे में मुख्य आयोजन सुबह 8 बजे रेलवे स्पोर्ट्स मैदान पर हुआ। यहां पर डीआरएम विनित गुप्ता ने ध्वजारोहण के बाद महाप्रबंधक के संदेश का वाचन किया। रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर वीएस सिसौदिया ने ध्वजारोहण किया। यूनियन कार्यालय में सुबह 7.45 बजे मंडल मंत्री एसबी श्रीवास्तव ने, मजदूर संघ कार्यालय में सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण हुआ। इसी प्रकार आरपीएफ थाने पर बल प्रभारी राकेश कुमार, जीआरपी थाने पर थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने ध्वजारोहण किया।
VIDEO JNU में नहीं BJP के प्रदर्शन में गूंजा ‘आजादी’ का नारा

Ratlam Republic Day
सुनहरे अक्षर में चमकने लगे नाम

जब देश में आजादी का आंदोलन चरम पर था, तब रतलाम में बंद मिल को शुरू करवाने, राशन में कटौती के खिलाफ के साथ महंगाई के खिलाफ आंदोलन शहर में चल रहा था। इसी आंदोलन में 16 जुलाई 1946 को पांच आंदोलनकारी को गोलियों से भून दिया गया था। अब इनके नाम की पट्टीका सुनहरे अक्षर में शहीद चौक पर लगाई गई है। इस स्थल का नाम इन शहीदों के चलते ही शहीद चौक हुआ है।
VIDEO रेलवे आवास में दबंगों का कब्जा


इन के नाम चमके
मांगीलाल सूरजमल
दसाउ ठाकुर
नसीर बांसवाड़ा वाला
अब्दुल रशीद अजीम खा
मंगलसिंह घासी

VIDEO आरडीएसओ का गति परीक्षण : मात्र 2.47 घंटे में कोटा से रतलाम आई ट्रेन
शहर में यहां भी हुए आयोजन

नगर निगम में प्रशासक रुचिका चौहान, जिला पंचायत में सीइओ संदीप केरकेट्टा, आयकर विभाग में संयुक्त आयकर आयुक्त विनोद चक्रवती, एसबीआई मुख्य शाखा में क्षेत्रीय प्रबंधक हर्षिल शिरपुरकर, जिला व्यापार व उद्योग केंद्र में महाप्रबंधक एएस मौरे, एमपीईबी में अतिरिक्त अधीक्षणयंत्री पवन गोधा, प्रधान डाक विभाग में अधीक्षक प्रवीण श्रीवास्तव, बीएसएनएल में दूरसंचार प्रबंधक एमके श्रीवास्तव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सहकारिता उपायुक्त परमानंद गोडरिया व महाप्रबंधक आलोक जैन ध्वजारोहण किया। शासकीय कार्यालयों कें अलावा सरकारी व निजी स्कूलों में भी रंगारंग आयोजन हुए। इनके अलावा कांगे्रस कार्यालय, भाजपा कार्यालय सहित विभिन्न चौराहे पर, कॉलोनियों में समिति द्वारा ध्वजारोहण किए गए।

Hindi News / Ratlam / VIDEO रतलाम में उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

ट्रेंडिंग वीडियो