scriptVIDEO तपती धूप में कर्मचारी सुधार रहे रेलवे ट्रैक | Ratlam railway station news | Patrika News
रतलाम

VIDEO तपती धूप में कर्मचारी सुधार रहे रेलवे ट्रैक

रेल मंडल में इंजीनियरिंग विभाग मालगाड़ी का कुशलता से संचालन हो इसके लिए ब्लॉक लेकर लगातार ट्रैक व ब्रिज में सुधार कार्य कर रहा है। इसलिए तपती धूप में कर्मचारी सुधार कार्य रेलवे ट्रैक पर कर रहे है।

रतलामMay 02, 2020 / 10:21 am

Ashish Pathak

रेलवे ने की पेशकश, अब जरूतरमंद लोगों मात्र 15 रूपये में मिलेगा भोजन का पैकेट

Total lock down in the city while railway employees on duty,Total lock down in the city while railway employees on duty,

रतलाम. रेल मंडल में इंजीनियरिंग विभाग मालगाड़ी का कुशलता से संचालन हो इसके लिए ब्लॉक लेकर लगातार ट्रैक व ब्रिज में सुधार कार्य कर रहा है। रेलवे के अनुसार रेलवे ट्रैक पर यात्री ट्रेन हो या मालगाड़ी, संचालन के लिए यह सुधार कार्य महत्वपूर्ण है। इसलिए तपती धूप में कर्मचारी सुधार कार्य रेलवे ट्रैक पर कर रहे है।
href="https://www.patrika.com/ratlam-news/lockdown-2-0-wait-even-after-3-may-to-travel-in-train-and-plane-6045832/" target="_blank" rel="noopener">लॉकडाउन – 2.0 : 3 मई के बाद भी करना पड़ सकता है ट्रेन और प्लेन में सफर के लिए इंतजार

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी सीमित कर्मचारी व रोटेशन के आधार पर ट्रैक मशीन की सहायता से ट्रैक मैंटेनर कार्य कर रहे है। मंडल का इंजीनियरिंग विभाग इस दौरान रेलवे ट्रैक, ब्रिज, रेल भवन आदि का रखरखाव कर रहा है। इस दौरान ट्रैक की टैम्पिंग, पटरी बदलना, पटरी को हटाकर नए जोड़ लगाना आदि कार्य नियमित किए जा रहे है। अब तक टाई टैपिंग मशीन की सहायता से 174.85 किमी रेलवे ट्रैक की जांच की गई है। इसके अलावा इसमे शामिल 105 खराबी को सुधार किया गया है। इस दौरान इंदौर देवास उज्जैन, रतलाम चंदेरिया सेक्शन जो सिंगल लाइन है वहां ब्लॉक लेकर कार्य जारी है। अब तक मंडल के 15 ब्रिज की जांच की गई है। इसके अलावा कॉलोनियों में भी रखरखाव जारी है।
कोरोना के संकट में बेटियों ने निभाया फर्ज: मां को दिया कांधा और मुखाग्नि

Ratlam railway station news
सुरक्षा जांच हुई शुरू
कोरोना वायरस में लगे लॉकडाउन के बाद ट्रेन चलाने के पहले रेलवे ने आरडीएसओ के विशेष दल को मंडल के सभी ट्रैक की सुरक्षा की जांच करने भेजा है। लखनऊ से आए इस विशेष दल ने शुक्रवार को रतलाम – गोधरा – रतलाम के सेक्शन की जांच की है। चार मई तक पूरे मंडल के हर सेक्शन के ट्रैक की जांच होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस प्रकार की जांच हर एक से तीन माह में होती है। पिछले माह ही आरडीएसओ के दल ने आकर रतलाम मंडल के विभिन्न सेक्शन में जाकर ट्रैक की सुरक्षा की गहनता से जांच की थी। अब फिर से यह शुरू हो गया है। एक मई को आरडीएसओ की विशेष ट्रेन सुबह करीब 7 बजे बाद रतलाम से गोधरा तक के सेक्शन में ट्रैक की जांच करने गई व शाम को वापस आई। इसको तकनीकी विशेषज्ञ स्पीड ट्रायल भी बता रहे है।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

Ratlam railway station news
इधर घर से हो रहा काम
कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में रेलवे कर्मचारी भी फंसे हुए है। करीब एक दर्जन कर्मचारी इस प्रकार के है जो उन क्षेत्र में रहते है जहां लॉकडाउन लागू किया गया है। अब यह कर्मचारी घर में रहकर कार्य कर रहे है। रेलवे ने भी इन कर्मचारियों को संदेश दिया है कि घर में रहिए व सुरक्षित रहिए। इस समय मंडल मुख्यालय पर काम करने वाले २ मास्टर, एक लॉबी सुपरवाईजर, एक गार्ड, ट्रेन के चालक, सहायक चालक सहित मंडल की विभिन्न शाखाओं में कार्य करने वाले कर्मचारी लॉकडाउन क्षेत्र में जो रहते है, वे घर से ही कार्य कर रहे है। इनमे रनिंग विभाग के कर्मचारियों को छोड़ दिया जाए तो शेष घर से ही रेलवे के ऑपरेशन को चला रहे है। जरुरत होने पर उनको बता दिया जाता है कि मांगी गई जानकारी को तुरंत दिया जाए।

Hindi News / Ratlam / VIDEO तपती धूप में कर्मचारी सुधार रहे रेलवे ट्रैक

ट्रेंडिंग वीडियो