राजेशसिंह ने बताया कि वायरल फीवर का पूरा उपचार लेने के बावजूद मेरी खासी बंद नहीं हो रही है, फीवर भी बना हुआ है। मेरे बच्चे को भी गले में इन्फेक्शन हो रहा है, मुझे खासी एक माह होने आए है। मुझे लग रहा है वैक्सीन का असर है। नहीं तो पहले बुखार और खासी ठीक होने में इतना समय नहीं लगता था।
पिछले चार दिन में ५८६१ मरीज अस्पताल पहुंचे, इनमें से 711 को भर्ती किया गया। 22 मार्च की शाम पांच बजे तक अस्पताल में ९५० मरीज उपचार के लिए पहुंचे थे, जिसमें से १३९ को भर्ती किया गया था।