इधर दूसरी तरफ राजस्थान से लगे जिले नीमच में भी जमकर प्रदर्शन हुआ है। नीमच में जामा मस्जिद से नामज के बाद अल्पसंख्यक वर्ग निकला व शहर के विभिन्न मार्ग से होता हुआ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। यहां पर हाल ही में लागू किए गए CAA कानून व भावी NRC को विरोध करते हुए ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। इसके अलावा सरकार से सीएए व एनआरसी को काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग की गई।
इन सब के बीच रतलाम में पुलिस व प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। आमजन को एक स्थान पर अधिक समय तक खडे़ नहीं होने दिया जा रहा है। पहले से धारा 144 लागू है। शहर में शांति का माहोल है व आमजन की दिनचर्या पहले की तरह है। कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी गौरच तिवारी आदि शहर में लगातार भ्रमण कर रहे है।