रतलाम

‘आखिरी बार श्री महाकाल’ लिखकर छोड़ गया युवक, दोस्तों में पसरा मातम

mp news: युवक ने दोस्तों के वॉट्सएप ग्रुप पर मैसेज कर लिखा- आखिरी बार श्री महाकाल और कर लिया सुसाइड…।

रतलामJan 21, 2025 / 09:26 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के रतलाम में एक 26 साल के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना बिलपांक थाना इलाके के सरवनी जागीर गांव की है। युवक का शव उसके ही घर में पशु बांधने वाले बाड़े में फांसी पर लटका हुआ मिला है। सुसाइड करने से पहले युवक ने दोस्तों के वॉट्सएप ग्रुप में आखिरी बार श्री महाकाल का मैसेज भेजा था। पुलिस ने शव को पोस्ट्मार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

‘आखिरी बार श्री महाकाल’

बिलपांक थाना इलाके के सरवनी जागीर गांव के रहने वाले कुलदीप पाटीदार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से कुछ देर पहले ही कुलदीप ने अपने दोस्तों के वॉट्सएप ग्रुप में आखिरी बार श्री महाकाल का मैसेज छोड़ा था। कुलदीप ने ऐसा मैसेज क्यों किया ये जानने के लिए जब कुछ दोस्तों ने उसे फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। दोस्तों का कहना है कि कुलदीप काफी मिलनसार और हंसमुख था उसका किसी से कोई विवाद नहीं था।

यह भी पढ़ें

एमपी में भाजपा नेता की होटल में रेप, शराब पिलाकर लूटी आबरू



2 साल पहले हुई थी शादी, 8 महीने की बेटी है

परिजन के मुताबिक कुलदीप की शादी करीब दो साल पहले हुई थी और उसकी एक 8 महीने की मासूम बेटी भी है। जिस वक्त कुलदीप ने खुदकुशी की परिजन किसी कार्यक्रम में दूसरे गांव गए थे और पत्नी खेत पर थी। परिजन जब घर लौटे तो कुलदीप को फांसी के फंदे पर झूलता देख उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें

एमपी की तेज तर्रार कलेक्टर ने बाबू को बना दिया चपरासी, ये है मामला


Hindi News / Ratlam / ‘आखिरी बार श्री महाकाल’ लिखकर छोड़ गया युवक, दोस्तों में पसरा मातम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.