रिश्वत में मांगे थे 50 हजार रुपए
रतलाम जिले के नामली ठप्पा तहसील कार्यालय के रीडर प्रकाश पलासिया को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने गुरुवार को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर रीडर प्रकाश पलासिया ने पंचेल के रहने वाले गणपत हाड़ा से जमीन नामांतरण के लिए तहसीलदार के नाम पर 50 हजार रूपए की रिश्वत मांग की थी बाद में बातचीत 40 हजार रूपए में सौदा तय हुआ जिसमें से 5 हजार रुपए फरियादी गणपत ने पहले ही रिश्वतखोर को दे दिए थे। यह भी पढ़ें