शादी के चार दिन बाद सुसाइड
हैरान कर देने वाला मामला रतलाम जिले के बाजना इलाके के जानकरा गांव का है। जहां रहने वाले 21 साल के राजपाल चारेल की चार दिन पहले शादी हुई थी। परिवार में खुशियों का माहौल था इसी बीच शुक्रवार को दूल्हे राजपाल की चचेरी बहन रीता ने जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रीता की रास्ते में मौत हो गई। परिवार के लोग रीता को वापस घर लेकर आते इससे पहले ही दूल्हा राजपाल घर से बाहर चला गया और उसने भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली। यह भी पढ़ें