मोटर साइकिल इसी विधानसभा क्षेत्र के डोसी गांव की ओर मुड़ गई। टेलरिंग करते मिले प्रभुलाल उन विरले लोगों में से एक थे, जो सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। समस्याओं के बारे पूछे जाने पर बोले, कुछ नहीं। जहां तक महंगाई की बात है तो आय भी बढ़ी है। बोले-पहले मैं पेंट-शर्ट सिलाई के 200 से 300 लेता था आज 600 से 700 ले रहा हूं।
पीएम आवास में मकान बनाया, छत नहीं डली
अब हम रललाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के धामनोद कस्बे में पहुंच गए। यहां मिले गोपाल बोले, हमें तो मजदूरी भी नहीं मिल रही। पीएम आवास में मकान बना लिया लेकिन छत ही नहीं डली।
मेरा नाम मत लिखना, रहना मुश्किल हो जाएगा
सेजावता गांव का मोड़। यहां एक चाय की दुकान पर कुछ लोग बैठे थे। समस्याओं की बात आई तो एक व्यक्ति ने कहा कि एक फैक्ट्री का प्रदू षित पानी हमारा जीवन बर्बाद कर रहा है। मजबूरी यह है कि फैक्ट्री से हमें रोजगार मिलता है। नाम पूछा, तो बोला, नाम न लिखना। गांव के रसूखदार नाराज हो जाएंगे। रहना मु श्किल कर देंगे।
विकास की नहीं यात्रा
पलसोड़ा का मिलन चौराहा व राम मंदिर। एक तरफ युवा तो दूसरी तरफ चर्चा करते बुजुर्ग। युवक अर्जुन राठौर, मनोज राठौर के अनुसार गांव में गंदगी पसरी है लेकिन कोई नहीं सुनता। पीने के पानी की समस्या ज्यादा है। विकास यात्रा के बारे में बात करने पर बोले, विकास की यात्राएं निकलीं, लेकिन विकास नहीं आया। मंदिर के पास आय-व्यय का हिसाब-किताब कर रहे बुजुर्ग कचरू और कन्हैयालाल ने कहा-खूब दावे किए कि शौचालय बन गए। खुले में शौच यथावत है। आगे ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में डेकनपुर गांव में चाय की दुकान पर भरत जाट ने कहा कि हर घर नल की बात हुई लेकिन आधा अधूरा कार्य हुआ। टोंटी तक नहीं लगी।
मजदूरी नहीं मिलती, गुजरात पलायन
सैलाना विधानसभा क्षेत्र के सैलाना कस्बे में पहुंचा। यहां चौक पर बहादुर भारती, नानूलाल निनामा, बबलू गवली और अनिल गवली बोले, मजदूरी के लिए।बाहर जाना पड़ता है। बाहर मजदूरी है क्या? यह पूछने पर सेरा गांव के रमेश बोले- यहां 200 से 250 रुपए मजदूरी और गुजरात में 600 से 650 रुपए मिलते हैं।
ग्राउंड रिपोर्ट
0-mp election 2023: बस्ती को नहीं मिला अमृत, बाड़े में कारोबार के रास्ते बाधित
0-mp election 2023: लोगों का दर्द, किला रोड को चमकाने के लिए हमारे घर तोड़ दिए
0-mp election 2023 – सड़कों से चलकर महंगाई आ रही है, नौकरी और बिजली नहीं
0-सबलगढ़-जौरा विधानसभा क्षेत्र: आदिवासी आज भी बेहाल, पीने का पानी सबसे बड़ा मुद्दा
0-mp election 2023: दो साल पहले हाईवे बनाया, पुल ही बनाना भूल गए
0-mp election 2023: खंभे और तार तो मिल गए, बिजली का अब भी है इंतजार
0-mp election 2023: ऐसा क्षेत्र जहां रोजगार का संकट, हर दिन पलायन की स्थिति
0-mp election 2023: भाऊ की एक ही मांग…। पांढुर्ना जिला बने तो समस्याओं का हो निदान
0-mp election 2023: गरोठ के अब तक जिला न बनने की टीस
0-mp election 2023: किसानों ने रोया दुखड़ा- पहले जहां थे, आज भी वहीं हैं
0-mp election 2023: लाड़ली बहनें प्रसन्न, किसानों को खुश होने का इंतजार
0-mp election 2023: विकास कितना भी करा लो, पर रोजगार बिन सब बेकार है
0-mp election 2023: ‘लाड़ली तो घणी हाउ है, पर परेशानी भी घणी है’
0-mp election 2023: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गहरी टीस, बेरोजगारी पर भी कड़वे बोल