scriptASTROLOGY कभी भी नहीं करें इन राशि वालों से विवाह, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद | marriage astrology in hindi | Patrika News
रतलाम

ASTROLOGY कभी भी नहीं करें इन राशि वालों से विवाह, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

ASTROLOGY कभी भी नहीं करें इन राशि वालों से विवाह, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

रतलामJan 27, 2019 / 10:56 pm

Ashish Pathak

astrology in hindi

astrology in hindi

रतलाम। कहते है जोडि़यां उपर से बनकर आती है, इसके बाद भी विवाह के पूर्व ज्योतिष विद्या में कुंडली मिलाने को कहा जाता है। भारतीय ज्योतिष में कुछ राशि वालों से विवाह करने पर बर्बादी तक हो जाती है। समान गौत्र के साथ-साथ समान नाड़ी में भी विवाह नहीं करना चाहिए। इनके अलावा कुछ राशि इस प्रकार की भी होती है, जिनमे विवाह करने से भारी परेशानी होती है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी एनके आनंद ने कही। वे रविवार को भक्तों को पैलेस रोड पर विवाह के लिए अनुकूल राशि के बारे में बता रहे थे।
astrology in hindi
ज्योतिषी आनंद ने कहा कि समान गौत्र में विवाह के बारे में रोक तो शुरू से है। इसके अलावा समान नाड़ी विशेषकर नक्षत्र समान हो तो कभी विवाह नहीं करना चाहिए। अगर नक्षत्र व नाड़ी समान हो तो विवाह के बाद संतान के जन्म होने में भारी परेशानी होती है। यहां तक की कभी-कभी तो संतान का जन्म के लिए गर्भ ही धारण नहीं होता है। इसके अलावा शत्रु राशि वालों को आपस में विवाह नहीं करना चाहिए।
astrology in hindi
ये राशि वाले रखे ध्यान
मेष
मेष राशि वाले की वृश्चिक से शादी शुभ नहीं मानी गई है।
वृषभ
इस राशि के जातक की शादी धनु के जातक के करने के लिए मना किया गया है।
मिथुन
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस राशि के जातक को मकर राशि वाले से शादी नहीं करनी चाहिए।
कर्क
कर्क के जातक को कुंभ राशि वाले से शादी करने के लिए मना किया गया है।
सिंह
ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि के जातक को वृश्चिक से शादी नहीं करनी चाहिए।
कन्या
कन्या राशि के जातक को सिंह वाले से शादी करने के लिए मना किया गया है।
तुला
इस राशि के जातक को कन्या से शादी करने के लिए मना किया जाता है।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातक को मेष वाले से शादी करना अच्छा नहीं माना जाता है।
धनु
ज्योतिष की मानें तो धनु राशि वाले को वृषभ के जातक से शादी नहीं करनी चाहिए।
मकर
मकर राशि के जातक को मिथुन वाले से शादी करने के लिए मना किया जाता है।
कुंभ
कुंभ की बात करें तो इन्हें कर्क के जातक से शादी करने के लिए मना किया गया है।
मीन
मीन राशि वालों को मिथुन से विवाह नहीं करना चाहिए।

astrology in hindi

Hindi News / Ratlam / ASTROLOGY कभी भी नहीं करें इन राशि वालों से विवाह, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

ट्रेंडिंग वीडियो