एक बार सवार कुछ लोग एक जेसीबी के पास पहुंचे और उस पर सवार होमगार्ड सैनिक अनुराग चौहान को धक्का देकर गाड़ी से गिरा दिया। ये देख अन्य जेसीबी पर सवार सैनिक व महिला अधिकारी अपनी गाड़ी से उतरी तो बदमाशों ने उन पर हमला करने के लिए पत्थर उठा लिए थे, जिस पर महिला अधिकारी ने सूझबूझ दिखाते हुए बदमाशों को जेसीबी लेकर जाने दिया।
आरोपियों द्वारा जेसीबी लेकर जाने के दौरान महिला अधिकारी द्वारा आलोट थाने से मदद मांगने पर वहां से भी पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया था। इस बीच उक्त अधिकारी व अमले ने एक जेसीबी का पीछा किया तो उसका चालक उसे कच्चे रास्ते में खड़ा कर उस पर से उतरकर भाग गया। इस पर टीम उक्त जेसीबी व उनके हाथ आए मोबाइल लेकर थाने पहुंचे।
टीम ने आलोट थाने पहुंचने के बाद घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। खनिज निरीक्षक ने मामले में टीम के सैनिकों से धक्का-मुक्की कर झूमाझटकी करने और शासकीय कार्य बाधा पहुंचाकर जेसीबी छुड़ाकर भागने के मामले में लिखित में शिकायत की थी, जिस पर आलोट थाना पुलिस ने देर शाम प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने जब्त मोबाइल नंबर के आधार पर फिलहाल केस दर्ज किया है।