scriptलॉकडाउन – 3.0 VIDEO : 150 ट्रेन निकलती थी रोज, अब बजती है सिर्फ मालगाड़ी की सिटी | LOCK DOWN - 3.0 VIDEO : ratlam railway latest news in hindi | Patrika News
रतलाम

लॉकडाउन – 3.0 VIDEO : 150 ट्रेन निकलती थी रोज, अब बजती है सिर्फ मालगाड़ी की सिटी

आमदिन होते तो टिकट खिड़की से लेकर प्लेटफॉर्म पर भीड़ होती। स्टॉल से गर्म चाय से लेकर गर्मी में बिक्री होने वाले शीतलपेय की पुकार होती, लेकिन 22 मार्च से पश्चिम रेलवे के सबसे अधिक राजस्व देने वाले रतलाम रेल मंडल में सन्नाटा है। प्रतिदिन औसतन 150 यात्री ट्रेन जिस स्टेशन से निकलती थी, वहां पर अब कुछ है तो आती जाती मालगाडिय़ों की सिटी की आवाज।

रतलामMay 06, 2020 / 10:26 am

Ashish Pathak

लॉकडाउन - 3.0 VIDEO : 150 ट्रेन निकलती थी रोज, अब बजती है सिर्फ मालगाड़ी की सिटी

लॉकडाउन – 3.0 VIDEO : 150 ट्रेन निकलती थी रोज, अब बजती है सिर्फ मालगाड़ी की सिटी

रतलाम. जब से कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा है व यात्री ट्रेन चलना बंद हुई है, तब से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के अनुसार देखें तो पूरा सन्नाटा हो गया है। इन सब के बीच भी मालगाडि़या सहित कोविड – १९ की यात्री ट्रेन लगातार चल रही है। इतना ही नहीं श्रमिकों के ले जाने के लिए भी ट्रेनों का संचालन जारी है। आमदिन होते तो टिकट खिड़की से लेकर प्लेटफॉर्म पर भीड़ होती। स्टॉल से गर्म चाय से लेकर गर्मी में बिक्री होने वाले शीतलपेय की पुकार होती, लेकिन 22 मार्च से पश्चिम रेलवे के सबसे अधिक राजस्व देने वाले रतलाम रेल मंडल में सन्नाटा है। प्रतिदिन औसतन 150 यात्री ट्रेन जिस स्टेशन से निकलती थी, वहां पर अब कुछ है तो आती जाती मालगाडिय़ों की सिटी की आवाज।
लॉकडाउन – 3.0 : आसान नहीं है मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा

//www.dailymotion.com/embed/video/x7tpzou?autoplay=1?feature=oembed
प्लेटफॉर्म नंबर चार पर प्रवेश करते ही आपका सामना होगा आरपीएफ के कर्मचारियों से। वे अंदर प्रवेश करते ही रोकते है, जब परिचय दे तो थर्मल स्क्रीनिंग करते है। इसके बाद अंदर जाने की मंजूरी है। अंदर जाएं तो चारों तरफ कुछ है तो पूरा खाली प्लेटफॉर्म। रङ्क्षनंग विभाग के इक्का दुक्का कर्मचारी या फिर रेलवे के ठेकेदार के वे कर्मचारी जो प्रतिदिन सैनिटाईजर छिड़काव से लेकर स्वच्छता के कार्य में लगे हुए है।
VIDEO इंदौर से रेलवे कर रहा श्रमिक ट्रेन चलाने की तैयारी

लॉकडाउन - 3.0 VIDEO : 150 ट्रेन निकलती थी रोज, अब बजती है सिर्फ मालगाड़ी की सिटी
मास्टर, टॉवर व लॉबी कार्यालय में कार्य

रेलवे प्लेटफॉर्म पर इन दिनों अगर कही कार्य होता नजर आ रहा है तो वो है मास्टर कार्यालय, लॉबी व टॉवर पर। यह वो स्थान है जहां से मालगाड़ी हो या अन्य कोई ट्रेन, इसके संचालन के लिए आजतक कभी ताले नहीं लगे, जबकि रेलवे का टीटीई कक्ष जो कर्मचारियों से गुलजार रहता था, इन दिनों पूरा खाली है। मास्टर कार्यालय में मालगाड़ी, कोविड 19 स्पेशल ट्रेन सहित श्रमिक ट्रेन के आने पर दिशा निर्देश जारी होते है तो टॉवर से सिग्नल दिए जा रहे है। लॉबी से मालगाड़ी को चलाने वाले रनिंग विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगने का कार्य जारी है। बिते तीन दिन में ही रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक 24 घंटे में 50 से 55 मालगाडिय़ां निकली है।
VIDEO तपती धूप में कर्मचारी सुधार रहे रेलवे ट्रैक

//www.dailymotion.com/embed/video/x7tpznx?autoplay=1?feature=oembed
राजस्व से बढ़कर जिंदगी की सुरक्षा
22 मार्च से रतलाम सहित देशभर में ट्रेन बंद है। रेलवे के लिए राजस्व नहीं, अपने प्रत्येक यात्री की जिंदगी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। सभी से यह आग्रह है कि वे अपने घर में रहे व सैनिटाईजर का उपयोग निरंतर करते रहे। हमारे कर्मचारी पूर्ण सुरक्षा के बाद ही रेलवे में कार्य के लिए आ रहे है।
– विनित गुप्ता, डीआरएम रतलाम

Hindi News / Ratlam / लॉकडाउन – 3.0 VIDEO : 150 ट्रेन निकलती थी रोज, अब बजती है सिर्फ मालगाड़ी की सिटी

ट्रेंडिंग वीडियो