ज्योतिषी रावल ने कहा कि हर व्यक्ति के विभिन्न प्रकार के कर्म का हिसाब-किताब शनिदेव देखते हैं। इसकी वजह ये है कि शनिदेव को आकाशगंगा में न्याय का क्षेत्र सौपा गया है। ज्योतिष में ये माना गया है कि मनुष्य के हर प्रकार के कर्म का लेखा-जोखा शनि की साढे़साती में मिलता है। कभी ये राजा को रंक तो बेहतर कर्म वालों को रंक से राजा बना देती है। अगर बेहतर कर्म न है तो शनि स्वास्थ्य, धन से लेकर अपमान व विभिन्न प्रकार की हानि भी कराता है। इसलिए लल धागे का विशेष महत्व है।
लाल धागा का ये उपाय होता बेहतर
ज्योतिषी रावल ने कहा कि कुछ एेसे आसान उपाय है जो सामान्य दिनचर्या में रहते हुए हर व्यक्ति कर सकता है। इसमे लाल धागे का उपाय बेहद आसान व ज्योतिष में विशेष महत्व रखता है। हर प्रकार की पूजन में लाल धागा ही इसलिए बांधा जाता है, क्योकि इसके पहनने मात्र से अनेक प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती है।
ज्योतिषी रावल ने कहा कि कुछ एेसे आसान उपाय है जो सामान्य दिनचर्या में रहते हुए हर व्यक्ति कर सकता है। इसमे लाल धागे का उपाय बेहद आसान व ज्योतिष में विशेष महत्व रखता है। हर प्रकार की पूजन में लाल धागा ही इसलिए बांधा जाता है, क्योकि इसके पहनने मात्र से अनेक प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती है।
इस तरह करें धागे का उपाय
ज्योतिषी रावल ने कहा कि मंगलवार को अपनी लंबाई के बराबर लाल धागा लाएं। इसके साथ आम का हरा पत्ता भी लाएं। लाल धागे को आम के पत्ते पर बांध लपेटें। इसको लपटने के दौरान मन की जो मनोकामना हो, उसको लगातार बोले। इसके बाद पुरुष भगवान हनुमान मंदिर में व स्त्री महादेव मंदिर में जाकर इस धागे को पहन ले।
ज्योतिषी रावल ने कहा कि मंगलवार को अपनी लंबाई के बराबर लाल धागा लाएं। इसके साथ आम का हरा पत्ता भी लाएं। लाल धागे को आम के पत्ते पर बांध लपेटें। इसको लपटने के दौरान मन की जो मनोकामना हो, उसको लगातार बोले। इसके बाद पुरुष भगवान हनुमान मंदिर में व स्त्री महादेव मंदिर में जाकर इस धागे को पहन ले।
पीपल व लाल धागा
ज्योतिषी रावल ने कहा कि अगर आप शनि से परेशान है तो शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें व सरसों के तेल का दीपक लगाएं। इसके बाद पीपल की २१ बार परिक्रमा करें व मन की मनोकामना बोलें। एेसा करने से आपकी हर समस्या का समाधान होगा। बड़ी बात ये है कि अगर आपको धन की समस्या है तो आप ये उपाय करने से मालामाल हो जाएंगे।
ज्योतिषी रावल ने कहा कि अगर आप शनि से परेशान है तो शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें व सरसों के तेल का दीपक लगाएं। इसके बाद पीपल की २१ बार परिक्रमा करें व मन की मनोकामना बोलें। एेसा करने से आपकी हर समस्या का समाधान होगा। बड़ी बात ये है कि अगर आपको धन की समस्या है तो आप ये उपाय करने से मालामाल हो जाएंगे।
भोजन के पूर्व बांधने से होता ये लाभ
ज्योतिषी रावल ने कहा कि अगर किसी प्रकार की बीमारी है या नौकरी नहीं लग रही है तो किसी भी वार को भोजन करने से पूर्व लाल धागा गणेश भगवान के मंदिर में जाकर सीधे हाथ में बांधने से लाभ होता है। बीमारी का दर्द कम होता है व नौकरी न होने पर इसका रास्ता बनता है।
ज्योतिषी रावल ने कहा कि अगर किसी प्रकार की बीमारी है या नौकरी नहीं लग रही है तो किसी भी वार को भोजन करने से पूर्व लाल धागा गणेश भगवान के मंदिर में जाकर सीधे हाथ में बांधने से लाभ होता है। बीमारी का दर्द कम होता है व नौकरी न होने पर इसका रास्ता बनता है।