रतलाम. कुछ दिन पूर्व रेलवे ने इंदौर से किसान रेल चलाने की शुरुआत की थी। अब इस ट्रेन को इंदौर के बजाए रतलाम से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे के अनुसार पश्चिम रेलवे के मंडल के रतलाम से न्यू गुवाहाटी के मध्य समय सारणी के अनुसार किसान रेल पार्सल स्पेशल ट्रेन का परिचालन द्विसाप्ताहिक रुप में किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्?ता जेके जयंत ने बताया कि किसानों के उत्पादों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए पश्चिम रेलवे की पहली किसान रेल का परिचालन रतलाम मंडल द्वारा 24 नवम्बर को लक्ष्मीबाई नगर (इंदौर) से किया गया था जिसका परिचालन साप्ताहिक रूप में किया जा रहा है। अब इस ट्रेन को रतलाम से चलाया जाएगा।
ठहराव दिया गया किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल द्वारा ट्रेन नंबर 00969 रतलाम न्यू गुवाहाटी किसान रेल पार्सल स्पेशल ट्रेन ५ दिसंबर से अगले आदेश तक प्रति सप्ताह शनिवार एवं बुधवार को रतलाम से रात 10 बजे चलकर नागदा रात 11/11.10, उज्जैन रात 12.10/12.20 होते हुए शुक्रवार एवं सोमवार को न्यू गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 00970 न्यू गुवाहाटी रतलाम किसान रेल पार्सल स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रति सप्ताह मंगलवार एवं शनिवार को न्यू गुवाहाटी से शाम 6 बजे चलकर उज्जैन शाम 4.50/5.00 एवं नागदा 6.00/6.10 होते हुए प्रति सोमवार एवं गुरूवार को शाम को 7.10 बजे रतलाम पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नागदा, उज्?जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, चांगसारी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।