scriptइंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम और चित्तोडग़ढ़ बनेंगे इट राइट रेलवे स्टेशन, जानिये क्या होंगे फायदे | Indore, Ujjain, Nagda, Ratlam will become it right railway station | Patrika News
रतलाम

इंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम और चित्तोडग़ढ़ बनेंगे इट राइट रेलवे स्टेशन, जानिये क्या होंगे फायदे

भारतीय रेलवे द्वारा पांच ऐसे रेलवे स्टेशनों को इट राइट रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जिन स्टेशनों पर हर दिन करीब 3 लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही रहती है.

रतलामSep 08, 2022 / 04:12 pm

Subodh Tripathi

इंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम और चित्तोडग़ढ़ बनेंगे इट राइट रेलवे स्टेशन, जानिये क्या होंगे फायदे

इंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम और चित्तोडग़ढ़ बनेंगे इट राइट रेलवे स्टेशन, जानिये क्या होंगे फायदे

रतलाम. भारतीय रेलवे द्वारा पांच ऐसे रेलवे स्टेशनों को इट राइट रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जिन स्टेशनों पर हर दिन करीब 3 लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही रहती है, इनमें चार मध्यप्रदेश और एक राजस्थान का रेलवे स्टेशन है।

रेल मंडल के पांच महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर प्री-ऑडिट इट राइट रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। यात्रियों को इससे खाद्य में शुद्धता मिलेगी। इसकी शुरुआत धार्मिक शहर उज्जैन व नागदा के साथ अन्य तीन स्टेशन पर करने की तैयारी की जा रही है। इसके लए केंद्रीय समिति इसी माह जांच करने आ रही है। इसमे स्टेशन की विभिन्न स्टॉल पर काम करने वाले वेंडरों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शुरुआत में जिन पांच स्टेशन के लिए योजना बनी है, उस पर प्रतिदिन तीन लाख से अधिक यात्रियों का आना – जाना होता है।

रेल मंडल में उज्जैन, नागदा, रतलाम, इंदौर और चित्तौडग़ढ़ स्टेशन को अपडेट करके इट राइट रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। योजना मंजूर हो गई है और योजना के पहले चरण में उज्जैन, नागदा और रतलाम रेलवे स्टेशन पर इसके कामकाज की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए खाद्य और औषधि विभाग का सहयोग भी लिया जाएगा। इससे सबसे बड़ा लाभ ये होगा कि यात्रियों को स्वच्छ वातावरण में स्टेशन पर गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री मिलेगी।

ये होगा इस योजना में
पांच रेलवे स्टेशन पर 300 से अधिक वेंडर है। इन सभी को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा।

-सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा।
-सभी स्टॉल को खाद्य लाइसेंस दिया जाएगा।
-आरओ वॉटर का उपयोग अनिवार्य होगा।
-पौष्टिक स्नेक्स मिलेंगे।
-स्वच्छता व शुद्धता का ध्यान अधिक रखा जाएगा।
-जरूरी सिविल वर्क, पानी की टंकियों की सफाई की जाएगी।

ईट राइट स्टेशन से मिलेगा ये लाभ
-स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को स्वच्छ, शुद्ध खाद्य सामग्री मिलेगी।
-देश-विदेश में रतलाम के स्वच्छ व सुरक्षित-खान पान की ब्रांडिंग होगी।
-पर्यटक और यात्रियों का विश्वास बढ़ेगा।
-व्यापार-व्यवसाय को लाभ होगा।
-स्वच्छता, शुद्धता को लेकर कर्मचारी व उपभोक्ता जागरुक होंगे।
-सभी के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगा।
-प्री-ऑडिट की जा चुकी

रेल मंडल के पांच रेलवे स्टेशन को इट राइट सर्टिफाइट रेलवे स्टेशन बनाने के प्रयास हैं। रेलवे प्रशासन ने इनका चयन कर लिया है। प्री-ऑडिट की जा चुकी है। फाइनल ऑडिट के लिए केंद्रीय दल को आमंत्रित किया है।
– विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक

Hindi News / Ratlam / इंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम और चित्तोडग़ढ़ बनेंगे इट राइट रेलवे स्टेशन, जानिये क्या होंगे फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो