scriptIndian Railways : 100 साल बाद रेलवे के इस नियम में बदलाव | Indian Railways Big change in terms of passenger safety after 100 year | Patrika News
रतलाम

Indian Railways : 100 साल बाद रेलवे के इस नियम में बदलाव

Indian Railways ने सुरक्षा के लिहाज से 100 साल बाद कई बड़े अहम बदलाव प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेल ड्यूटी करने वालों के लिए किए है।

रतलामOct 12, 2021 / 05:16 pm

Ashish Pathak

indian railways

indian railways

रतलाम. Indian Railways ने सुरक्षा के लिहाज से 100 साल बाद कई बड़े अहम बदलाव प्लेटफॉर्म से लेकर Train ड्यूटी करने वालों के लिए किए है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी RPF ने इसके लिए ट्रेनों में अपने एस्कॉर्ट टीम के लिए नई शुरुआत का फैसला किया है। पिछले दिनों ट्रेनों में निरीक्षण के दौरान आरपीएफ ने कई तरह की कमी पाई थीं। इसके बाद ही इन बदलाव का निर्णय लेते हुए इसको सुधार को कहा गया है। बड़ी बात यह है कि इससे यात्री सुरक्षा और मजबूत होगी।
train.jpg
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया निरीक्षण के दौरान देखा गया कि ट्रेनों में आरपीएफ के जवान ही ड्यूटी करते है। इसमें कोई छोटा अधिकारी भी या प्रधान आरक्षक तक मौजूद नहीं रहता। यानी ट्रेनों में मौजूद आरपीएफ की टीम का कोई इन्चार्ज मौजूद नहीं होता है। इससे यह माना गया कि ट्रेनों की सुरक्षा का कोई सुपरविजन बड़े अधिकारियों के पास नहीं होता है और ट्रेनों में आरपीएफ जवान की तैनाती केवल एक रूटीन काम और रस्म की तरह निभा दिया जाता है। इसे बेहतर करने के लिए आरपीएफ के महानिदेशक ने कई तरह के आदेश जारी किए हैं।
Over 630 children rescued from railway premises by RPF during Covid19
अधिकारी का रहना जरूरी


नए आदेश के अनुसार एस्कॉर्ट पार्टी में एक अधिकारी का मौजूद होना जरूरी किया गया है। अगर अधिकारी मौजूद न हो तो इंचार्ज के तौर पर एक हेड कॉन्स्टेबल जरूर मौजूद हो। ट्रेनों में तैनात आरपीएफ की टीम को पहले से ही पूरे रूट की जानकारी देना जरूरी होगा यानि इलाके के अपराधियों, अपराध के तरीके की जानकारी और इस दौरान उन्हें क्या करना है व किस तरह से निपटना है।
RAILWAY--कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, रेलवे ने 6 माह और बढ़ाई मास्क की सख्ती
सिग्नेचर एक्सचेंज करना होगा


ट्रेनों में सुरक्षा के लिहाज से मौजूद आरपीएफ टीम को स्टेशनों पर मौजूद टीम से सिग्नेचर एक्सचेंज करना होगा। रेलवे में ट्रेनों में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ को हर सफर के दौरान एक कमांड सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस पर स्टेशन पर मौजूद इंचार्ज को सिग्नेचर करना होगा, जबकि प्लेटफॉर्म पर भी आरपीएफ की ड्यूटी के लिए बिट बुक होता है और इस बुक पर ट्रेन के आरपीएफ इंचार्ज को सिग्नेचर करना होगा। इससे यह भी पुख्ता हो जाएगा कि ट्रेन में कोई इंचार्ज मौजूद है या नहीं. साथ ही रूट के स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ की टीम से आगे के रूट की पूरी जानकारी भी ली जा सकेगी।
Indian Railways News: इस ख़ास किराए पर चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, पैकेज के साथ में मिलेंगी ये विशेष सुविधायें
बदलाव से बेहतर सुरक्षा


कई तरह के बदलाव भारतीय रेलवे समय समय पर कर रहा है। इस नए बदलाव से यात्री सुरक्षा और बेहतर होगी।


– विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक

bhawani-mandi-railway-station-.jpg

Hindi News / Ratlam / Indian Railways : 100 साल बाद रेलवे के इस नियम में बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो