scriptदम तोड़ रहे चलते इंजन: बीच रास्ते में हांफ रहे इंजन, जंगल में खड़ी रही डेमू | Indian Railway Ratlam Demu | Patrika News
रतलाम

दम तोड़ रहे चलते इंजन: बीच रास्ते में हांफ रहे इंजन, जंगल में खड़ी रही डेमू

रतलाम से भेजा दूसरा इंजन, फिर चली टे्रन, यात्री हुए परेशान

रतलामMar 14, 2020 / 05:18 pm

Yggyadutt Parale

दम तोड़ रहे चलते इंजन: बीच रास्ते में हांफ रहे इंजन, जंगल में खड़ी रही डेमू

दम तोड़ रहे चलते इंजन: बीच रास्ते में हांफ रहे इंजन, जंगल में खड़ी रही डेमू

रतलाम। रेल मंडल मुख्यालय रतलाम से चलकर इंदौर के रास्ते महू जाने वाली डेमू ट्रेन का इंजन बीच रास्ते में हांफ गया। ट्रेन गौतमपुरा स्टेशन पहुंचने के पहले ही जंगल में खड़ी हो गई। सूचना पर रतलाम से इंजन भेजा गया। इन सब के चलते ट्रेन करीब तीन घंटे देरी से चली।

सुबह तय समय पर ट्रेन नंबर 79310 रतलाम इंदौर डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन 6 बजकर 35 मिनट पर रवाना हुई। ट्रेन के नौगांवा से चलने के बाद गति को धीमे कर दिया गया। ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आना शुरू हो गई थी। बडऩगर में जब ट्रेन पहुंची तो ट्रेन के चालक ने रखरखाव कार्य करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बडऩगर व गौतमपुरा के बीच ट्रेन के पहुंचने के दौरान ही इंजन ने काम करना बंद कर दिया।

इस तरह हुई लेट

ट्रेन के गौतमपुरा पहुंचने का समय सुबह 7.45 बजे का है, लेकिन यह 9 बजकर 55 मिनट पर पहुंची। इतना ही नहीं, यहां पर से ट्रेन के चलने का समय 7.47 बजे का है, लेकिन इसको सुबह 10.36 बजे चलाया गया। ट्रेन का गौतमपुरा पहुंचने के पूर्व ही रास्ते में इंजन खराब हो गया था। इसके बाद चालक दल के सदस्यों ने रेलवे नियंत्रण कक्ष में सूचना दी। इसके बाद रतलाम से अतिरिक्त इंजन भेजा गया, व ट्रेन को डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन तक भेजा गया।
तकनीकी खराबी थी

डेमू ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आई थी व इससे व्हील जाम हो गए थे। अन्य इंजन की सहायता से ट्रेन को चलाया गया।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल

Hindi News / Ratlam / दम तोड़ रहे चलते इंजन: बीच रास्ते में हांफ रहे इंजन, जंगल में खड़ी रही डेमू

ट्रेंडिंग वीडियो