scriptइसी माह से रेलवे के कार्मिक विभाग को इंजीनियरिंग विभाग में करेंगे मर्ज | indian railway breaking news | Patrika News
रतलाम

इसी माह से रेलवे के कार्मिक विभाग को इंजीनियरिंग विभाग में करेंगे मर्ज

रेल मंडल सहित देशभर में रेलवे के कार्मिक विभाग को इंजीनियरिंग विभाग में मर्ज करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए पश्चिम रेलवे व मंडल से प्रस्ताव व कर्मचारियों की जानकारी मांग ली गई है। यह कार्य इसी माह में 15 दिसंबर के बाद कभी भी हो जाएगा।

रतलामDec 09, 2019 / 06:48 pm

Ashish Pathak

train cancel

train cancel

रतलाम। रेल मंडल सहित देशभर में रेलवे के कार्मिक विभाग को इंजीनियरिंग विभाग में मर्ज करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए पश्चिम रेलवे व मंडल से प्रस्ताव व कर्मचारियों की जानकारी मांग ली गई है। इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी रेल संगठन को लगी है, उन्होंने विरोध की योजना ली है। इंजीनियरिंग विभाग में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व इलेक्टिकल इंजीनियरिंग शामिल है, इनको तो एक किया जा ही जाएगा इसमे कार्मिक विभाग को भी मर्ज किया जाएगा। यह कार्य इसी माह में 15 दिसंबर के बाद कभी भी हो जाएगा।
SBI की नई पहल : करोड़ों ग्राहकों को दे दी बड़ी खुश खबर

due to fog train cancel
रेलवे में कार्य को चुस्त दूरस्त बनाने का दावा करते हुए व व्यय को कम करने की शुरुआत करते हुए अलग-अलग विभाग व इससे जुड़े कर्मचारियों को एक ही विभाग मे मर्ज करने की योजना पर काम की शुरुआत हो गई है। इस एकत्रिकरण का उद्देश्य में यह कहा जा रहा है कि इससे कार्यक्षमता बेहतर होगी। लेकिन रेल संगठनों का विरोध शुरू हो गया है। इन सब के बीच इस बारे में मंडल से कार्मिक विभाग व तीनों प्रकार के इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है। कार्मिक विभाग में करीब 300 कर्मचारी तो तीनों प्रकार की इंजीनियरिंग विभाग में पांच हजार से अधिक कर्मचारी है। आने वाले दिनों में यह सब एक हो जाएंगे। इसकी घोषणा इसी माह के अंत में होने की बात की जा रही है।
SBI : एसबीआई का अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा

Railway
IMAGE CREDIT: Patrika
अब बन गई आंदोलन की योजना

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ व वेस्टर्न रेलवे एम्प्लायज यूनियन इसके विरोध में उतर गया है। इसके लिए यूनियन व मजदूर संघ के मंडल मंत्री एसबी श्रीवास्तव व बीके गर्ग ने रणनीति बना ली है। विरोध के पहले मंडल के बेरछा, शुजालपुर, सीहोर में इंजीनियरिंग, यातायात, बिजली, संकेत विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों से मिलेंगे। इसके अलावा उज्जैन, चित्तौडग़ढ़, गोधरा से लेकर दाहोद आदि सेक्शन में इसी प्रकार का दौरा आगामी दिनों में तय किया जा रहा है।

Hindi News / Ratlam / इसी माह से रेलवे के कार्मिक विभाग को इंजीनियरिंग विभाग में करेंगे मर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो