रतलाम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। यहां पर कोराना वायरस के चलते घर घर दस्तक दे रही टीम के सदस्यों के साथ धनजीभाई के नोहरे में सरकारी कर्मचारियों के साथ युवक द्वारा गलत व्यवहार का मामला हुआ है।
इंदौर की तर्ज पर रतलाम में स्वास्थ्य विभाग की महिलाओं से अभद्रता
रतलाम. रतलाम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। यहां पर कोराना वायरस के चलते घर घर दस्तक दे रही टीम के सदस्यों के साथ धनजीभाई के नोहरे में सरकारी कर्मचारियों के साथ युवक द्वारा गलत व्यवहार का मामला हुआ है। बाद में जब पुलिस पहुंची तो युवक भाग गया।
VIDEO जब दीपक जले तब जरूर सुने भगवान गणपति के यह मंत्र कोरोना वायरस के चलते लोगों के घर पर दस्तक दे रही स्वास्थ्य विभाग की टीम से शनिवार दोपहर में धनजीभाई के नोहरे में रहने वाले एक व्यक्ति ने अभद्रता की। क्षेत्र में जानकारी जुटाने के लिए जब महिलाकर्मी पहुंची तो संबंधित व्यक्ति ने घर के बाहर निकलते ही उनसे अभद्रता शुरू कर दी और कुछ साथियों को एकत्रित कर उन्हे घेर लिया। सूचना पर माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो अनावश्यक रूप से जमा लोग भाग गए। वहीं संबंधित के यहां पहुंचकर पुलिस ने उसे जानकारी देने के लिए समझाइश दी।
रेल कर्मचारी के बेटों ने कहा, पापा हम भी सेवा करें, फिर घर में बना दिए 100 मास्कपुलिस ने कहा बताओ परेशानी पुलिस ने माइक के माध्यम से पूरे क्षेत्र में अनाउंसमेंट भी कराया कि यदि किसी को अपने या परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी देने में परेशानी हो तो वह बता सकता है। इस पर क्षेत्र के लोगों ने घरों से बाहर निकल किसी को कोई परेशानी नहीं होने की बात कही। उसके बाद पुलिस लौट गई और महिलाकर्मियों ने अपना काम शुरू कर दिया। दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने चार स्तर पर अपनी टीम गठित की है, जो कि घर-घर जानकारी एकत्र करने का भी काम करती है। टीम खासतौर पर उन घरों पर जा रही है, जहां पर बाहर से कोई आया है। उक्त व्यक्ति के यहां जानकारी परिवार व संबंधित के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।