रतलाम

ये है सुविधा इस ट्रेन में जो और किसी में नहीं, आप भी जरूर पढे़ं देश की इस ट्रेन के बारे में पूरी खबर

ये है सुविधा इस ट्रेन में जो और किसी में नहीं, आप भी जरूर पढे़ं देश की इस ट्रेन के बारे में पूरी खबर

रतलामMay 06, 2018 / 07:21 pm

Ashish Pathak

Humsafar Express Train

रतलाम। भारतीय रेलवे एक के बाद एक नई सुविधाएं यात्रियों को देते जा रहा हैं। इसी कड़ी में सबसे बेहतर ट्रेन हमसफर एक्सपे्रस है। इस ट्रेन में जो सुविधाएं हैं, वें तो राजधानी एक्सपे्रस ट्रेन में भी नहीं है। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से जल्दी ही इंदौर से हैदराबाद के लिए एक नई हमसफर ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। इस ट्रेन के टाइम-टेबल को लेकर रेलवे बोर्ड में बड़ी बैठक हो गई है।
रेल मंडल के लिए मई माह बड़ी खुशी देने वाला साबित होने वाला है। इस माह मंडल के इंदौर रेलवे स्टेशन से दो लंबी दूरी की हमसफर ट्रेन शुरू होने वाली है। इसमे बड़ी बात ये है कि एक ट्रेन का लाभ रतलाम के यात्रियों को भी मिलेगा। हमसफर ट्रेन में राजधानी से भी बेहतर स्तर की सुविधा यात्रियों के लिए रहेगी। ट्रेन की शुरुआत लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन करेगी। शुक्रवार को ट्रेन के समय को लेकर बोर्ड की बैठक में बड़ा निर्णय हो गया है व सोमवार को इसका खुलासा हो जाएगा।
Humsafar Express
तीन दिन तक चली बैठक

मंडल के परिचालन विभाग के अनुसार दिल्ली में इन दोनों ट्रेन के समय को लेकर तीन दिन तक बड़ी बैठक शुक्रवार को हो गई है। ट्रेन के रास्ते में आने वाले हर मंडल के अधिकारी इसमे शामिल हुए थे। इस बैठक में बताया जाता है कि मंडल के अधिकारियों ने ट्रेन चलाने के लिए जो समय प्रस्तावित किया था, उसको इंदौर से जुडे़ जनप्रतिनिधियों ने खारिज कर दिया। इसके बाद अब फिर से नया समय तय किया जा रहा है। इसके चलते पूर्व में 12-13 मई को शुरू होने वाली ये ट्रेन अब मई माह के दूसरे पखवाडे़ में शुरू होगी।
Humsafar Express
ये है हमसफर ट्रेन में सुविधाएं


– इस ट्रेन का प्रत्येक डिब्बा वातानुकूलित याने एसी है।
– पूरी ट्रेन जीपीएस व सीसीटीवी कैमरे से लैस है।

– ट्रेन में अगले आने वाले स्टेशन की माइक से सूचना हर डिब्बे में सुनाई देगी।
– दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ब्रेललिपि में पूर जानकारी ट्रेन में दी गई है।
– ट्रेन में पैंट्रीकार नहीं है, लेकिन चाय-काफी, सूप के लिए प्रत्येक डिब्बे में वेडिंग मशीन है।
– सुविधाघर में ऑक्यूपेंसीय इंडिकेटर के अलावा पुरुषों के लिए सेंसर वाले यूरिनल लगे हुए है।

– बड़ी बात ये है कि यात्रा के दौरान अगर नींद नहीं आ रही है तो रात में किताब आदि पढऩे के लिए रीडिंग लाइट दी गई है।
– अन्य ट्रेन की तरह इसमे उपर की सीट होने पर चढऩे व उतरने में सीढि़यां होने की वजह से समस्या नहीं आएगी।
– प्रत्येक सीट के लिए इसमे मोबाइल चार्जिंग पांइट की सुविधा दी गई है।

 

Humsafar Express
शीघ्र मिलेगा दोनों ट्रेन का लाभ

यात्रियों को दोनों ट्रेन का लाभ शीघ्र मिलेगा। ट्रेन को चलाने के लिए वरिष्ठ कार्यालय से अनुमती का इंतजार किया जा रहा है। ट्रेन में अनेक एेसी सुविधा है जो पूर्व में किसी ट्रेन में यात्रियों को नहीं मिली है।
जेके जयंत, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल

Hindi News / Ratlam / ये है सुविधा इस ट्रेन में जो और किसी में नहीं, आप भी जरूर पढे़ं देश की इस ट्रेन के बारे में पूरी खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.