Ratlam News: मध्यप्रदेश के रतलाम में डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीब तीन बजे जमकर बवाल हुआ। हॉस्टल में रहने वाले मेडिकल के स्टूडेंट्स और ढाबा संचालक के बीच जमकर मारपीट हुई है जिसमें खूब लाठी डंडे चले हैं और दो लोग घायल भी हुए हैं। इस मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कुल 10 लोगों पर केस दर्ज किया है। देखें वीडियो-
बताया गया है कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात मेडिकल कॉलेज के 10-12 सीनियर स्टूडेंट बंजली-सेजावता बाइपास स्थित ढाबे पर खाना खाने गए थे। रात करीब साढ़े 12 बजे तक ये लोग वहां खाना खाते रहे। इसके बाद ढाबे पर ही इनका विवाद हुआ और बाद में हॉस्टल में भी जमकर लाठी डंडे चले हैं। ढाबा संचालक घायल युवक राजेश राठौर ने बताया खाना खाने के बाद ये लोग आपस में विवाद करने लगे। इसी दौरान इनका पास में खाना खा रहे दूसरे लोगों से भी विवाद हो गया और मारपीट हो गई।
घायल बंटी के भानजे रितिक की रिपोर्ट पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट सुमित जाटव, विजय परमार, संजय डांगी, महावीर सोलंकी, लोकेंद्र चौहान, यश परमार, कार्तिक सारवे, मनीष परमार, आशीष सोलंकी, प्रतिक कौशल के खिलाफ मारपीट, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फरियादी रितिक को भी मारपीट में चोटें आई है। दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट संजय पिता मनीष डांगी के सिर में चोट आने से उसे भी टांके लगाए गए हैं। उसका भी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।