रतलाम

रेलवे का नवाचार VIDEO : हैरिटेज ट्रेन में लगेंगे विस्टाडोम कोच

रेल मंडल के कालाकुंड-पातालपानी हैरिटेज ट्रेन में पारदर्शी कांच से बने छत वाले विस्टाडोम कोच लगेंगे। अत्याधुनिक सुविधा युक्त इस कोच का निर्माण महू वर्कशॉप में शुरू भी हो गया है। पातालपानी हैरिटेज ट्रेन विस्टाडोम कोच से चलने वाली दूसरी ट्रेन होगी।

रतलामJan 12, 2020 / 12:15 pm

Ashish Pathak

Heritage Train : अन्य ट्रेनों की तरह ऑनलाइन मिलेंगे टिकट

आशीष पाठक
रतलाम। रेल मंडल के कालाकुंड-पातालपानी हैरिटेज ट्रेन में पारदर्शी कांच से बने छत वाले विस्टाडोम कोच लगेंगे। अत्याधुनिक सुविधा युक्त इस कोच का निर्माण महू वर्कशॉप में शुरू भी हो गया है। पातालपानी हैरिटेज ट्रेन विस्टाडोम कोच से चलने वाली दूसरी ट्रेन होगी। पहले चरण में 6 डिब्बों का निर्माण चल रहा है। इसमें से चार डिब्बे पातालपानी हैरिटेज ट्रेन में लगाए जाएंगे तो दो डिब्बे नार्दन ईस्ट जोन में भेजे जाएंगे।
14 जनवरी की रात सूर्य जाएगा मकर राशि में, अशुभ फल यह करने से दूर होंगे

25 दिसंबर 2018 को कालाकुंड-पातालपानी सेक्शन में हैरिटेज ट्रेन की शुरूआत हुई थी। तब रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष जब इस सेक्शन में पहुंचे थे तो उन्होंने यहां की हरियाली देखकर हैरिटेज ट्रेन चलाने की बात की थी। तब मात्र तीन माह में इस सेक्शन में हैरिटेज ट्रेन चलाना चुनौती थी। तब इसको उस समय के मंडल के रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने तेजी से इस कार्य को करवाया था।
VIDEO 180 दिन में पूरा करना होगा सिटी फोरलेन का काम

चेन्नई में होना था निर्माण
रेलवे अधिकारियों के अनुसार पहले इसका निर्माण चेन्नई में किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन मैकेनिकल विभाग ने मंडल में ही निमार्ण को लेकर सहमति जताई, इसके बाद यह कार्य रतलाम मंडल को मिला। परेल वर्कशॉप ने इसकी पूरी रूपरेखा बनाई और महू में निमार्ण शुरू किया गया। अब सफर को और आकर्षक बनाने के लिए विस्टाडोम कोच लगाए जाएंगे। इस समय इसमें दो स्तर के डिब्बे लगे हैं। एक वीआईपी स्तर के हैं तो दूसरे सामान्य यात्रियों के लिए हंै। देश की पहली विस्टाडोम डिब्बे वाली ट्रेन 25 दिसंबर 2019 में कालका-शिमला रेलपथ पर चलना शुरू हुई थी। अब मार्च से यह सुविधा मंडल में भी मिलने लगेगी। बन रहे डिब्बों में प्रत्येक की लागत 40 लाख रुपए के करीब होगी।
VIDEO माफिया के खिलाफ अभियान के बाद रतलाम में भाजपा उपाध्यक्ष का अतिक्रमण तोड़ा

Heritage Train : अन्य ट्रेनों की तरह ऑनलाइन मिलेंगे टिकट
मार्च में बनकर तैयार
मंडल के डॉ. अंबेडकर नगर स्थित वर्कशॉप में विस्टाडोम स्तर के डिब्बों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पहला डिब्बा मार्च माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। प्रत्येक डिब्बे में लागत करीब 40 लाख रुपए की आएगी। डिब्बा प्राप्त होते ही इसे हैरिटेज ट्रेन में लगा दिया जाएगा।
– विनित गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, रतलाम रेल मंडल
रतलाम में फ्लैट के बाथरुम में मिले दो शव, पुलिस मौके पर

जमकर खरीदों सोना -चांदी, आ गई भाव में गिरावट

मोदी सरकार की इंदौर, उज्जैन व रतलाम को बड़ी सौगात

देखें VIDEO CAA NRC के समर्थन में रतलाम में निकाली मौनरैली
VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

Hindi News / Ratlam / रेलवे का नवाचार VIDEO : हैरिटेज ट्रेन में लगेंगे विस्टाडोम कोच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.