scriptहनुमान जयंती स्पेशल : वो जगह जहां संजीवनी बूटी ले जाते वक्त ठहरे थे हनुमान | hanuman jayanti special bajrang bali waited here with sanjeevni bootee | Patrika News
रतलाम

हनुमान जयंती स्पेशल : वो जगह जहां संजीवनी बूटी ले जाते वक्त ठहरे थे हनुमान

माही नदी के किनारे बस इस गांव में हनुमान जी ने किया था कुछ क्षण आराम…

रतलामApr 05, 2023 / 10:00 pm

Shailendra Sharma

ratlam.jpg

रतलाम. हनुमान जयंती के पावन अवसर पर पत्रिका आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहा है जिसे लेकर मान्यता है कि संजीवनी बूटी ले जाते वक्त भगवान हनुमान यहां पर कुछ पल के लिए ठहरे थे। माही नदी के तट पर ये स्थान है जहां आज भगवान हनुमान का मंदिर है और हनुमान जी की कृपा आज भी इस गांव पर कुछ ऐसी है कि ये गांव कई कुरीतियों से कोसों दूर है। तो चलिए आपको बताते हैं मध्यप्रदेश के इस गांव के बारे में..

 

संजीवनी ले जाते वक्त यहां रुके थे हनुमान
गांव का नाम है बजरंगगढ़ जो रतलाम जिले का एक आदिवासी गांव का है। माही नदी के किनारे बसा बजरंगगढ़ गांव रतलाम जिले से करीब 50 किमी. दूर है। यहां माही नदी के तट पर एक हनुमानजी का अति प्राचीन मंदिर है जिसे लेकर मान्यता है कि जब भगवान राम और रावण के बीच चल रहे युद्ध में मेघनाद के शक्ति बाण से लक्ष्मण जी घायल हो गए थे तब उनके प्राण बचाने के लिए भगवान हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आए थे और संजीवनी बूटी ले जाते वक्त हनुमान जी माही नदी के किनारे इसी स्थान पर कुछ पलों के लिए ठहरे थे। इसी कारण गांव का नाम बजरंगगढ़ पड़ा।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jsi9o

हनुमान जी की कृपा से कुरीतियों से दूर बजरंगगढ़
अब इसे हनुमान जी की कृपा मान लीजिए या फिर बजरंगगढ़ में रहने वाले लोगों का भगवान हनुमान पर विश्वास की आज भी बजरंगगढ़ गांव कई कुरीतियों से दूर है। गांव का कोई भी व्यक्ति नशा नहीं करता है और गांव पूरी तरह से नशामुक्त है। इतना ही नहीं आदिवासियों में शादी के दौरान लड़के पक्ष से दहेज लेने की जो कुरीति है वो भी इस गांव में नहीं है। आदिवासी गांव होने के बावजूद न तो यहां पर दहेज लिया जाता है और न ही दिया जाता है। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि भगवान हनुमान की कृपा से गांव में कभी कोई बड़ी विपदा नहीं आती है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि माही नदी के किनारे बसा हनुमान जी का मंदिर कई सौ साल पुराना है और 250-300 साल पहले जब राजा रतन सिंह यहां पर शिकार के लिए आते थे तो मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर कुछ वक्त जरुर यहां पर गुजारते थे। इस मंदिर में आज भी ग्रामीणों की गहरी आस्था और विश्वास है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jsi9o
//?feature=oembed

Hindi News / Ratlam / हनुमान जयंती स्पेशल : वो जगह जहां संजीवनी बूटी ले जाते वक्त ठहरे थे हनुमान

ट्रेंडिंग वीडियो