पातालपानी- 11.15 कालाकुंड-दोपहर 1.25 वापसी में इस तरह चलेगी कालाकुंड से रवाना-दोपहर 2.55 बजे
पातालपानी- 3.25 डॉ. अंबेडकरनगर- 3.40 ये रहेगी ट्रेन की विशेषता
– ट्रेन के टिकट सिर्फ डॉ. अंबेडकर नगर व पातालपानी से मिलेंगे।
– टिकट सिर्फ यात्रा वाले दिन ट्रेन चलने के तीन घंटे पूर्व से दस मिनट पूर्व तक जारी होंगे। – आरक्षित टिकट व सीट नंबर यात्रा के दिन ही जारी होगा।
– यात्रा के दौरान प्रत्येक यात्री को अपने साथ पहचानपत्र रखना जरूरी होगा।
– ट्रेन में डॉ. अंबेडकर नगर से वापसी तक आरक्षित डिब्बे में 240 रुपए शुरू की 12 सीट का किराया होगा।
– कालाकुंड से पातालपानी तक 105 रुपए किराया होगा। – कालाकुंड से डॉ. अंबेडकर नगर तक 120 रुपए किराया होगा। अनारक्षित डिब्बे में इस तरह होगा किराया
– ट्रेन में डॉ. अंबेडकर नगर से वापसी तक 20 रुपए।
– कालाकुंड से पातालपानी तक 10 रुपए किराया होगा। – कालाकुंड से डॉ. अंबेडकर नगर तक 10 रुपए किराया होगा।