scriptWestern Railway हैरिटेज ट्रेन का हुआ किराया तय, सिर्फ इतने रुपए में ले सकेंगे आनंद | FIRST HERITAGE TRAIN IN WESTERN RAILWAY NEWS | Patrika News
रतलाम

Western Railway हैरिटेज ट्रेन का हुआ किराया तय, सिर्फ इतने रुपए में ले सकेंगे आनंद

Western Railway हैरिटेज ट्रेन का हुआ किराया तय, सिर्फ इतने रुपए में ले सकेंगे आनंद

रतलामDec 19, 2018 / 07:24 pm

Ashish Pathak

FIRST HERITAGE TRAIN IN WESTERN RAILWAY NEWS

FIRST HERITAGE TRAIN IN WESTERN RAILWAY NEWS

रतलाम। आगामी 25 दिसंबर से पश्चिम रेलवे में चलने वाली पहली हैरिटेज ट्रेन का किराया तय हो गया है। इसके लिए बुधवार को डीआरएम आरएन सुनकर ने मुंबई में महाप्रबंधक एेके गुप्ता व अपर महाप्रबंधक राहुल जैन को ट्रेन की शुरुआत करने के लिए आमंत्रित किया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार जीएम व एजीएम ने इसकी अनुमती दे दी है। अब पश्चिम रेलवे की पहली हैरिटेज ट्रेन 25 दिसंबर से चलना शुरू हो जाएगी।
मंडल के डॉ. अंबेडकर नगर महू से पातालपानी-कालाकुंड तक मीटर गेज खंड पर चलने वाली हैरिटेज ट्रेन के लिए समय-सारणी भी तय हो गई है। मीटरगेज के इस सेक्शन को रेलवे ने हैरिटेज के रूप में विकसीत किया है। पश्चिम रेलवे में इस प्रकार से हैरिटेज रेलवे लाइन पर चलने वाली ये पहली ट्रेन होगी। रेलवे इसको पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपैयी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 25 दिसंबर से शुरू करने जा रहा है।
इस तरह चलेगी ट्रेन

डॉ. अंबेडकर नगर- 11.05 बजे रवाना
पातालपानी- 11.15

कालाकुंड-दोपहर 1.25

वापसी में इस तरह चलेगी

कालाकुंड से रवाना-दोपहर 2.55 बजे
पातालपानी- 3.25

डॉ. अंबेडकरनगर- 3.40

ये रहेगी ट्रेन की विशेषता
– ट्रेन के टिकट सिर्फ डॉ. अंबेडकर नगर व पातालपानी से मिलेंगे।
– एक बार में आने व जाने दोनों तरफ का टिकट लेना जरूरी होगा।
– टिकट सिर्फ यात्रा वाले दिन ट्रेन चलने के तीन घंटे पूर्व से दस मिनट पूर्व तक जारी होंगे।

– आरक्षित टिकट व सीट नंबर यात्रा के दिन ही जारी होगा।
– यात्रा के दौरान प्रत्येक यात्री को अपने साथ पहचानपत्र रखना जरूरी होगा।
इस तरह लगेगा आरक्षित डिब्बे में ट्रेन में किराया

– ट्रेन में एक आरक्षित व एक चालू डिब्बा रहेगा।
– ट्रेन में डॉ. अंबेडकर नगर से वापसी तक आरक्षित डिब्बे में 240 रुपए शुरू की 12 सीट का किराया होगा।
– पातालपानी से कालाकुंड तक वापसी सहित 210 रुपए प्रतियात्री किराया होगा।
– कालाकुंड से पातालपानी तक 105 रुपए किराया होगा।

– कालाकुंड से डॉ. अंबेडकर नगर तक 120 रुपए किराया होगा।

अनारक्षित डिब्बे में इस तरह होगा किराया
– ट्रेन में डॉ. अंबेडकर नगर से वापसी तक 20 रुपए।
– पातालपानी से कालाकुंड तक वापसी सहित 20 रुपए प्रतियात्री किराया होगा।
– कालाकुंड से पातालपानी तक 10 रुपए किराया होगा।

– कालाकुंड से डॉ. अंबेडकर नगर तक 10 रुपए किराया होगा।

Hindi News / Ratlam / Western Railway हैरिटेज ट्रेन का हुआ किराया तय, सिर्फ इतने रुपए में ले सकेंगे आनंद

ट्रेंडिंग वीडियो