scriptVideo@trainfire : इंदौर जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग-देखें वीडियो | Fierce fire in the train going to Indore - watch video | Patrika News
रतलाम

Video@trainfire : इंदौर जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग-देखें वीडियो

रतलाम से इन्दौर जाने वाली डेमू ट्रेन में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई है, आग के कारण ट्रेन के दो कोच जलकर खाक हो गए हैं.

रतलामApr 23, 2023 / 11:14 am

Subodh Tripathi

vidoe@trainfire : इंदौर जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग-देखें वीडियो

vidoe@trainfire : इंदौर जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग-देखें वीडियो

रतलाम. रतलाम से इन्दौर जाने वाली डेमू ट्रेन में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई है, आग के कारण ट्रेन के दो कोच जलकर खाक हो गए हैं, भीषण आग देखकर हर कोई दंग रह गया, लेकिन अच्छी बात यह है कि ट्रेन में आग विकराल रूप धारण करती इससे पहले सभी यात्री सुरक्षित ट्रेन से नीचे उतर गए थे,
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kbyo6
जानकारी के अनुसार हादसा रतलाम से 30 किलोमीटर दूर प्रीतमनगर में उस समय हुआ है। जब ट्रेन रतलाम से सुबह 6.30 बजे निकलकर इंदौर जा रही थी। बताया जाता हैं कि हादसा होते ही यात्रियों ने ट्रेन से कूद-कूद कर अपनी जान बचाई और खेतों की तरफ दौड़ गए। ट्रेन में आग लगने के आधा घंटे बाद तक राहत और बचाव दल नहीं पहुंचा।
सभी यात्री सुरक्षित
रेलवे की तरफ से जारी बयान के अनुसार गाड़ी संख्या 09390 रतलाम-डॉ आंबेडकर नगर में प्रीतमनगर फ्लैग स्टेशन पर सुबह आग लग गई। 7.19 पर फायर ब्रिगेड को कॉल किया। नोगवा और रुनिजा से फायर ब्रिगेड 750 पर पहुंची। सभी यात्री सुरक्षित है।

Hindi News / Ratlam / Video@trainfire : इंदौर जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग-देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो