scriptCrime News : तीन बेटियां हुई गायब, अब पुलिस कर रही तलाश | Crime News : Three daughters disappeared, now police are searching | Patrika News
रतलाम

Crime News : तीन बेटियां हुई गायब, अब पुलिस कर रही तलाश

मध्यप्रदेश के रतलाम में जहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है वही जिले से तीन अलग- अलग घर की बेटियां गायब हो गई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रतलामFeb 11, 2022 / 08:17 pm

Ashish Pathak

crime news : हर वर्ष बढ़ रहे महिला अत्याचार के मामले, पुलिस जांच में 40 फीसदी मुकदमे झूठे

crime news : हर वर्ष बढ़ रहे महिला अत्याचार के मामले, पुलिस जांच में 40 फीसदी मुकदमे झूठे

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में जहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है वही जिले से तीन अलग – अलग घर से बेटियां गायब हो गई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसके साथ दुष्कर्म हुआ, उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ प्यार का नाटक किया, विवाह का वादा किया, फिर कई बार दुष्कर्म कर अब शादी करने से मुकर गया है।
मध्यप्रदेश की इस जेल में बंद विचाराधीन कैदी आपस में भिड़े

GANGRAPE : रुमाल सुंघाकर बाइक पर ले गए साथ, फिर किया गलत काम
जिले के चार थाना क्षेत्रों में गुरुवार को चार नाबालिगों के मामले आए हैं। एक नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला है तो तीन घर से गायब हुई हैं। सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है।
रेलवे का टीटीई निकला अफीम तस्कर, साथी सहित गिरफ्तार

Rape case
IMAGE CREDIT: Rape with minor girl demo pic
शहर में हुआ दुष्कर्म

औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के एक मोहल्ले की 19 वर्षीय युवती ने महिला थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पड़ोस में किराए से कमरे में रहने वाले राहुल पाटीदार 25 निवासी खारवांखुर्द से उसकी दोस्ती थी। वह नाबालिग थी, उस समय राहुल ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में युवती ने राहुल पर शादी करने का दबाव बनाया, तो वह मुकर गया। युवती की रिपोर्ट पर महिला पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इधर तीन बेटियों के गायब होने के मामले सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
परिचित ही निकला व्यापारी से हुई लाखों की लूट का मास्टरमाइंड

Rape accused suicide
तीन अन्य हुई गायब

– ताल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी को गांव का ही लाला उर्फ रामलाल बहला फुसला कर भगा कर ले गया।
व्यापारियों का 35 लाख रुपए से ज्यादा का सोना लेकर चंपत हुआ बंगाल का कारीगर

– औद्योगिक क्षेत्र थानान्तर्गत ग्राम एक गांव की नाबालिग किशोरी को गांव का ही दिनेश पिता बालू भूरिया अपने साथ भगा कर ले गया।
प्रपोज डे पर प्रेमी से मिलने पहुंची बिटिया, पीछे से पहुंच गए पापा, कर दी जमकर पिटाई

– सैलाना थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव की नाबालिग किशोरी को दिनेश पिता कानजी डिंडोर निवासी जूनापानी शिïवगढ भगा कर ले गया।

Hindi News / Ratlam / Crime News : तीन बेटियां हुई गायब, अब पुलिस कर रही तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो